सम्मान समारोह में कोरोना के वक्त कार्य करने वाली महिलाओं को सलाम कर किया जाएगा सम्मानितः पूनम बरनवाल
नर्से, सास-बहु के साथ पुरुष भी होगें सम्मानित
गिरिडीहः
अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गिरिडीह में यह पहला मौका होगा। जब सशक्त महिला सम्मान समारोह के जरिये एक साथ दो सौ से अधिक महिलाओं को उनके समाजिक दायित्वों के आधार पर सम्मान किया जाएगा। आठ मार्च को होने वाले इस सम्मान समारोह की आयोजिका सह जिले की समाजसेवी पूनम बरनवाल ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। प्रेसवार्ता में समाजसेवी पूनम बरनवाल के साथ इनर व्हील क्लब की पदाधिकारी चंचल भदानी, अनुपमा देवी और अंजली रानी भी मौजूद थी। प्रेसवार्ता के दौरान समाजसेवी श्रीमती बरनवाल ने कहा कि समारोह शहर के नगर भवन में होगा। वहीं इस समारोह की मुख्य अतिथि सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित होगी। तो नगर विकास मंत्रालय की प्रशासनिक निदेशक विजया जाधव भी विशिष्ट अतिथि के रुप में शामिल होगी। पूरा कार्यक्रम दो चरणों में होगा। जिसमें पहले चरण में प्रशासनिक अधिकारी होगी। तो दुसरे चरण में न्यायिक अधिकारी। एक सवाल के जवाब में समारोह की आयोजक सशक्त महिला सम्मान समारोह रखने का मकसद सिर्फ यही था। कि कोरोना काल में लगे लाॅकडाउन में हर क्षेत्र की महिलाओं ने कई उत्कृष्ट काम किए। जिसमें लाॅकडाउन के अलावे समान्य दिनों में सास ने बहु को समाज के लिए बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित की। तो बहु ने भी ऐसे कार्यो के लिए सास का उत्साह बढ़ाया। लिहाजा, ऐसे महिलाओं को सम्मानित करने के लिए सम्मान की श्रेणी शबरी मां तय करते हुए इसी नाम से सम्मानित करने का निर्णय लिया। जबकि इसी लाॅकडाउन में वैसी महिलाओं की भी पहचान हुई। जो खुद माॅस्क तैयार कर हर वर्ग को माॅस्क तक उपलब्ध कराई। एक अन्य सवाल के जवाब में श्रीमती बरनवाल ने कहा कि इस सम्मान समारोह में वैसे पुरुषों को भी सम्मानित किया जाएगा। जिन्होंने अपनी पत्नी को कोरोना काल में समाज के लिए समाजिक दायित्व पूरा करने में सहयोग किया। स्वास्थ के क्षेत्र में सरकारी सेवा देने वाली नर्सो को खास तौर पर सम्मानित किया जाएगा। जो कोरोना के वक्त अपने जान जोखिम में डालकर समाज के लिए तत्पर रही। इधर समाजसेवी पूनम बरनवाल ने इस दौरान आयोजन में सहयोग देने वाली महिलाओं के साथ बैठक भी की।