सगी भाभी के साथ हो गया था प्यार, भाई बना रोडा, तो दोस्तों के साथ कर दिया भाई की हत्या, गिरिडीह के हीरोडीह पुलिस ने किया खुलासा
गिरिडीहः
गिरिडीह के हीरोडीह थाना इलाके के पत्थरबिगहा जंगल में राजेश दास हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को दबोचा गया है। जबकि जिस लोहे की रॉड से राजेश की हत्या हुई। उसके साथ एक मोबाइल और हत्याकांड में शामिल पप्पू दास का चप्पल भी बरामद किया गया। दुसरे दिन शुक्रवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसडीपीओ नीरज सिंह और थाना प्रभारी धर्मेन्द्र अग्रवाल ने पूरे मामले की जानकारी दी। और बताया कि मृतक राजेश दास धनवार के बांधी गांव निवासी बालेशवर दास का बड़ा बेटा था। इस हत्याकांड में उसकी पत्नी और सगा भाई अजीत दास समेत चार लोग शामिल है। हत्याकांड की वजह बताते हुए एसडीपीओ नीरज सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी ललिता देवी का उसके सगे देवर और मृतक के भाई अजीत दास के साथ पिछले चार सालों से अफेयर चल रहा था। क्योंकि मृतक और ललिता की शादी पांच साल पहले हुई थी। शादी के चार साल पहले से ही दोनों के बीच अवैध संबध था। जबकि ललिता के तीन बच्चांे की मां थी, इसके बाद भी उसका अपने सगे देवर के साथ अफेयर चल रहा था। जबकि इसकी जानकारी मृतक को भी तीन साल पहले हुआ, तो अपने भाई अजीत और पत्नी ललिता को भी डांटने के साथ कई बार छोटे भाई को पीटा भी था। इसके बाद भी जब दोनों का अफेयर जारी रहा, तो घर में तीनों के बीच विवाद शुरु हो गया। एसडीपीओ ने बताया कि मृतक का भाई और अजीत दास एक नृत्य शिक्षक भी है।
लिहाजा, अजीत के दो दोस्त लेवालाल दास और पप्पू दास दोनों हीरोडीह थाना क्षेत्र के धीवीटांड गांव के है और तीनों में काफी अच्छी दोस्ती है। बताया कि लेवाल दास और पप्पू से अजीत दास ने ही भाई को मारने की प्लानिंग करीब 15 दिन पहले बनाया था। प्लानिंग बनाने के बाद अजीत अपने भाई को फेसबुक में रील बनाने और डांस सिखाने की बात कहकर हीरोडीह के पत्थरबिगहा जंगल ले गया। जहां पप्पू और लेवाल दास पहले से मौजूद था। इस दौरान अजीत ने अपने भाई मृतक राजेश के आंखो में लाल मिर्ची का पाउडर डालकर उसे बेहोश कर दिया। इसके तीनों ने लोहे की रॉड से पीट-पीट कर राजेश की हत्या कर दिया।