LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

श्री कबीर ज्ञान मंदिर परिसर में सद्गुरु विवेक निर्वाण महोत्सव

  • वृहत रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, 170 यूनिट हुआ रक्त संग्रह
  • मां ज्ञान कौशलम् एवं मां ज्ञान आरोग्यं व मां ज्ञान साहित्यम् संचालन केंद्र का हुआ शुभारंभ

गिरिडीह। श्री कबीर ज्ञान मंदिर में सद्गुरु विवेक साहब निर्वाण महोत्सव एवं गुरु गोविंद धाम स्थापना दिवस के मौके पर रविवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह सद्गुरु विवेक साहब की दिव्य समाधि पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई। जिसमें विभिन्न शहरों और राज्यों से आए हुए श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। सभी श्रद्धालु पंक्तिबद तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए समाधि पूजन किये। समाधि पूजन के दौरान ट्रस्ट परिवार के द्वारा थर्मल स्कैनिंग एवं सैनिटाइजिंग की व्यवस्था की गई थी।

पूजन कार्यक्रम के बाद रक्तदान शिविर की शुरूआत की गई। रक्तदान शिविर का उद्घाटन सीआरपीएफ कमांडेंट भारत भूषण जखमोला, सिविल सर्जन सिद्धार्थ सन्याल, सेवानिवृत्त आईएएस रामानंद सिंह, सतीश्वर प्रसाद सिन्हा, संघ के प्रांतीय प्रचारक दिलीप जी, परम वंदनीय सद्गुरु मां ज्ञान, रेड क्रॉस के चैयरमेन मदन विश्वकर्मा, वाइस चैयरमेन डाॅ तारकनाथ देव, सचिव राकेश मोदी, कोषाध्यक्ष दिनेश खेतान द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर श्री कबीर ज्ञान मंदिर से जुड़े भक्तों ने पूरे उत्साह के साथ शिविर में हिस्सा लिया और रक्तदान किया। इस क्रम में करीब 170 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

कबीर ज्ञान मंदिर के कार्य मानव कल्याण निहित: कमांडेंट

इस दौरान सीआरपीएफ कमांडेंट भारत भूषण जखमोला ने लोगों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा, कि श्री कबीर ज्ञान मंदिर द्वारा किया जानेवाले कार्यक्रम न सिर्फ अनोखा है, बल्कि मानव कल्याण निहित है। मानवता की सेवा में श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट अनवरत संलग्न है। वहीं रेडक्राॅस के सचिव राकेश मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्तदान शिविर के आयोजन में श्री कबीर ज्ञान मंदिर के योगदान की सराहना की।

श्री राम मंदिर निर्माण हेतु 11 लाख 11 हजार एक सौ 11 रूपया देने की घोषणा

सद्गुरु मां ने इस अवसर पर संघ के प्रांत प्रचारक एवं अन्य उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं श्रद्धालुओं के बीच अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण हेतु 11 लाख 11 हजार एक सौ 11 रूपया देने की घोषणा की और किसी के प्राणों की रक्षा हेतु रक्तदान कितना आवश्यक है इसका संदेश रक्तदाताओं को दिया।

कंप्यूटर प्रशिक्षण, मेहंदी प्रशिक्षण, सिलाई प्रशिक्षण एवं ब्यूटीशियन प्रशिक्षण

वहीं शाम को श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान में परम वंदनीय सद्गुरु मां ज्ञान के दिशा निर्देश से नारी प्रशिक्षण केंद्र मां ज्ञान कौशलम् एवं चिकित्सा केंद्र मां ज्ञान आरोग्यं एवं मां ज्ञान साहित्यम् का शुभारंभ परम वंदनीय सद्गुरु मां के कर कमलों द्वारा किया गया। जिसमें आसपास के बहनों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण, मेहंदी प्रशिक्षण, सिलाई प्रशिक्षण एवं ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का कार्यक्रम निष्णात प्रशिक्षकों द्वारा निःशुल्क कराए जाने का प्रबंध ट्रस्ट परिवार द्वारा किया गया है। चिकित्सा केंद्र में डॉ० विकास माथुर द्वारा प्रत्येक सप्ताह रविवार को निःशुल्क मरीज देखने की व्यवस्था एवं ट्रस्ट परिवार द्वारा नो प्रॉफिट नो लॉस में दवा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons