सबेरा फाउंडेशन ने किया पंचायत के लोगों के साथ सम्मेलन
- मीडिया व प्रशासन को भी किया शामिल, सहयोग की जताई अपेक्षा
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के सबेरा फाउंडेशन संस्था के कार्यालय में प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण कार्यक्रम मीडिया, प्रशासन के साथ दो पंचायत के बच्चों व महिलाओं के साथ एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में आए ग्रामीणों के बीच आम, अमरूद के पौधे वितरण किया गया।
मौके पर सबेरा फाउंडेशन के सचिव अशोक कुमार ने कहा प्रशासन, स्कूल और मीडिया के समर्थन को सुनिश्चित करने के लिए बाल संरक्षण पर एक सम्मेलन किया जा रहा है। जिसमे दो पंचायत बेलवाना और लोकाई के महिला, पुरुष और बच्चियां मौजूद है। इन सबों के बीच प्रशासन और मीडिया द्वारा चर्चा किया जा रहा है कि कैसे बालविवाह, बाल संरक्षण एवं बाल मजदूरी स्वयं सुरक्षा कैसे कर सकेंगे और हमारे संस्था द्वारा गांव-गांव जाकर सभी के बीच जागरूक करने का काम किया जाता है।
एसएसबी कैंप के इंस्पेक्टर राय ने कहा कि सबेरा फाउंडेशन के सचिव और इस संस्था से जुड़े तमाम कर्मी को धन्यवाद देता हूं की इस पिछड़े इलाकों के गांव-गांव जाकर सैकड़ो महिला, पुरुष एवं बच्चों को जागरूक करते है की बाल मजदूरी, बाल विवाह को कैसे रोका जाए। वहीं शिक्षा के प्रति बच्चें और बच्चियां जागरूक हो रहे है तो गांव का विकास अवश्य होगा। इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंजीत कुमार, लोकाई मुखिया अनिता हेंब्रम, मुखिया प्रतिनिधि तालो हंसदा, सबेरा फाउंडेशन के जय राम, अमर कुमार पाठक, गूंजा कुमारी आदि मौजूद थे।