अंचल कार्यालय में कर्मचारियों के नहीं रहने से परेशान है ग्रामीण
उपप्रमुख और भाजपा नेता ने बीडीओ से की शिकायत
गिरिडीह। गावां प्रखंड स्थित अंचल कार्यालय व प्रखंड कार्यालय में इन दिनों कर्मचारियों के कार्यालय में नहीं रहने से ग्रामीण परेशान है। इस दौरान शनिवार को गावां प्रखंड के उप प्रमुख नवीन कुमार व भाजपा कार्यकर्ता मुन्ना सिंह ने कहा कि जबसे अंचलाधिकारी अरुण कुमार खालको का पदस्थापन गावां में किया है तब से अंचल कार्यालय में कर्मियों की मनमानी बढ़ गई है। कहा कि अब तो ये हाल हो चुका है कि अंचल कार्यालय के हर कमरे में ताला लटका रहता है। लोगांे को म्युुटेशन व अंचल संबंधित कार्य करवाने को लेकर दर-बदर भटकना पड़ रहा है, जिससे उन्हें ग्रामीणों से हमेशा शिकायत मिलती आ रही है। इसके साथ ही उन्होंने सीडीपीओ आरती कुमारी व कृषि विभाग के बीएओ, बीटीएम पर भी कार्यालय से गायब रहने का आरोप लगाते हुए इन पर कार्यवाही करने की मांग की है।
होगी कार्रवाई
इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी ने कहा कि उन्हें इसकी शिकायत मिली है और उनके द्वारा इसका जांच करते हुए अनुपस्थित कर्मचारियों को स्पष्टीकरण भी मांगा जा रहा है। आगे उनके द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।