छेड़छाड़ मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई नही किये जाने से ग्रामीण नाराज
- माले के पूर्व विधायक से मांगा सहयोग, की बैठक
- गावां थानेदार निर्दाेष लोगों को फंसाना बंद करें: राजकुमार
गिरिडीह। बीते दिन गावां थाना क्षेत्र के सेरुआ पंचायत की एक महिला ने अपने पड़ोसियों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाई थी, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में काफ़ी रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि असामाजिक तत्वों और पुलिस प्रशासन क़े मिलीभगत के द्वारा निर्दाेष लोगों को फंसाया गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव से न्याय की गुहार लगाई है।
पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि असामाजिक तत्वों एवं पुलिस प्रशासन के मिलीभगत के द्वारा निर्दाेष लोगों को फंसाया गया है, वहीं गावां थानेदार क़े द्वारा दोषियों को निर्दाेष साबित कर थाने से छोड़ने में सफल हुई है। यदि 24 अक्टूबर तक इस मामले को निष्पक्ष जांच कर झूठा मुकदमा वापस नहीं लेती है तो भाकपा माले 25 अक्टूबर से पूरे गावां थाना का चक्का जाम करेगी। पूर्व विधायक ने कहा कि जब से क्षेत्र के विधायक बाबूलाल मरांडी और सांसद अन्नपूर्णा देवी बनी है तब से दलितों पर अत्याचार हो रहा है।
मौक़े पर जिला कमिटी सदस्य सकलदेव यादव, पवन चौधरी, आनंदी यादव, अकलेश यादव, रंजीत कुमार, विक्की कुमार समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।