LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

रूद्रा फाउंडेशन ने किया एफपीसी से किसानों को जोड़ने के लिए ग्राम स्तरीय बैठक

किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए एफपीसी का किया गया गठन: सैयद

गिरिडीह। गुरुवार को न्यू इकोफ्रेश फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिव ने अपने कार्य क्षेत्र बेंगाबाद प्रखंड के मोतीलेदा पंचायत के केन्दुवागढा ग्राम में किसान उत्पादकता कम्पनी एफपीसी से किसानों को जोड़ने के उद्देश्य से ग्राम स्तरीय बैठक का आयोजन किया। नाबार्ड के सहयोग से स्वयं सेवी संस्था रुद्रा फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रुद्रा फाउंडेशन के सचिव सैयद सबीह अशरफ ने बताया कि किसानों के फसल उत्पादों को बेहतर बाजार एवं उच्च्तम मूल्य और सरकारी योजनाओं के लाभ दिलाने के लिए फारमर्स प्रोड्यूसर कंपनी (एफपीसी) का गठन किया गया है।
बैठक को न्यू इको फ्रेश फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, बेरगी गिरिडीह के सीईओ. धीरज कुमार वर्मा ने संबोधित किया और किसानों के साथ अपना अनुभव साझा किया।
बैठक में 45 से अधिक किसानों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में न्यू इकोफ्रेश फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के निदेशक अरविंद कुमार वर्मा, सचिव रघुनाथ प्रसाद वर्मा, कृषि मित्र प्रेमचंद्र वर्मा, एफपीओ सहयोगी, प्रिंस कुमार वर्मा सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons