गांवा सहित विभिन्न प्रखंडो में निकाली गई रूबेला और खसरा टीकाकरण अभियान को लेकर प्रभात फेरी
बुधवार से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान को लेकर लोगों को किया गया जागरूक
गिरिडीह। गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां से प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभत फेरी गावां बाजार, थाना मोड़ आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर रूबेला खसरा रोग के रोकथाम के लिए 12 अप्रैल से शुरु हो रहे टीकाकरण अभियान के लिए लोगों को जागरूक किया गया। अभियान के दौरान छात्र-छात्राएं हाथ में तख्तियां ली हुई थी। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चन्द्रमोहन कुमार ने अभियान की सफलता को लेकर शत प्रतिशत बच्चों को टीकाकरण कराने की बात कही गई, ताकि इस बीमारी का उन्मूलन किया जा सके।
मौके पर मौजूद बीडीओ महेंद्र रविदास ने अभियान को सफल बनाने के लिए प्रखंडवासियों से टीकाकरण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा कि यह एक खतरनाक रोग है और इस रोग से बचाने के लिए टीकाकरण करना अति आवश्यक है। कहा कि 9 माह से 15 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण अवश्य करवाए यह टीकाकरण आँगबाड़ी केंद्र, स्कूल व अस्पताल में दिया जाएगा।
मौके पर बीपीएम प्रमोद बरनवाल, भगवान दास बरनवाल, अनिल कुमार, बीपीओ गंगाधर पांडे, अजय कुमार राम, कपिल बरनवाल, राजीव रंजन, काली किंकर, शिशिर उपाध्याय समेत छात्र छात्राएं उपस्थित थी।