रोटरी गिरिडीह ने बिखमादिह गावँ में कराया चबूतरे का निर्माण
- स्थानीय लोगों के बीच कपड़े व मिठाई का किया वितरण
- रोटरी गिरिडीह बिखमादिह गावँ में कई वर्षों से कर रही है जनसेवा का कार्य
गिरिडीह। रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह इकाई द्वारा गांडेय प्रखंड के बिखमादिह गावँ में निर्माण कराये गये चबूतरे का मंगलवार को लोकार्पण किया गया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों व बच्चों के बीच कपडा एवं मिठाई का भी वितरण किया गया।
मौके पर बताया गया कि विगत कई वर्षों से रोटरी गिरिडीह द्वारा बिखमादिह गांव में जनसेवा का कार्य किया जा रहा है। कुछ माह पूर्व गांव के लोगांे से जानकारी प्राप्त हुई की उन्हें गांव में चबूतरे की सख्त आवश्यकता है। जिसे देखते हुए गांव में रोटरी द्वारा चबुतरा का निर्माण कराया गया। बताया गया कि भविष्य में भी रोटरी गिरिडीह द्वारा क्षेत्र में शिक्षा से संबंधित कार्यक्रम करने की योजना है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, सचिव अभिषेक जैन, डॉक्टर विनय गुप्ता, डॉक्टर आजाद, नविन सेठी, पीयूष मुसद्दी, विकाश बसाईवला, स्नेह सेठी, रश्मि अग्रवाल, स्वेता बगरिया एवं संगीता बसाईवला का अहम योगदान रहा।