रोटरी कपल ने नवजीवन नर्सिंग होम में किया स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
- करीब सौ से अधिक लोगों ने उठाया शिविर का लाभ
- नवजीवन नर्सिंग होम के चिकित्सकों का रहा योगदान
गिरिडीह। रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह कपल के द्वारा नवजीवन नर्सिंग होम कोर्ट रोड, गिरिडीह में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नवजीवन नर्सिंग होम के चिकित्सक जेनरल फिजिशियन डॉक्टर निशाकर तिवारी, जेनरल सर्जन डॉक्टर पंकज प्रसाद वर्मा, डॉक्टर एस अंसारी ने अपना योगदान देते हुए करीब सौ से अधिक मरीजों को उनकी बीमारी से सम्बंधित उपचार किया एवं बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए परामर्श दिए।

शिविर में नवजीवन नर्सिंग होम की ओर से ही निःशुल्क शुगर जाँच कि सुविधा उपलब्ध की गई थी। शिविर को सफल बनाने में रोटरी कपल के अध्यक्ष तनवीर अहमद, सचिव वैभव शाहबादी, अनीत खंडेलवाल, सतविंदर सलूजा, अंशुल तुलस्यान, पुलक तुलस्यान एवं नर्सिंग होम से स्वाति बगेड़िया, निहारिका बगेड़िया, उज्ज्वल सिद्धार्थ, राजेश राणा, दिलशाद, आरती, रंजू, ऐनी, अब्बास आदि का सराहनीय योगदान रहा।