LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद्भागवत व चंडी पाठ का अनुष्ठान

गिरिडीह। तिसरी-पिपराटांड़ गांव में प्रकाश यादव के आवास में चार दिवसीय श्रीमद्भागवत व चंडी पाठ का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत कलश यात्रा से की गई। कलश यात्रा में गांव की दर्जनों महिलाये शामिल हुई पिपराटांड़ से कुड़ियामो तालाब तक पदयात्रा करते हुए पहुंची। तालाब से जल विधिवत रूप से कलश में भरकर पूजा स्थल लौट गए। कलश यात्रा के दौरान जय मां दुर्गे और जय श्रीराम के जयकारे से वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जयकुमार पांडेय उपस्थित थे। मौके पर मुखिया किशोरी साव, प्रकाश यादव, चंदन कुमार, हरि यादव सहित दर्जनों युवा मौजूद थे।

Please follow and like us:
Hide Buttons