LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

इन्कलाबी नौजवान सभा प्रखंड स्तरीय कमिटी की बैठक

  • हेमंत सरकार वादा निभाओ, रोजगार कहाँ है ये बतलाओं कार्यक्रम को लेकर हुई चर्चा
  • 15 मार्च को रांची में विधानसभा का करेंगे मार्च

गिरिडीह। सरिया प्रखंड स्तरीय इन्कलाबी नौजवान सभा कमिटी की बैठक जैन धर्मशाला में सोमवार को सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता व संचालन इनौस जिला उपाध्यक्ष सोनू पांडेय कर रहे थे। बैठक में मुख्य रुप से इनौस राष्ट्रीय सचिव संदीप जायसवाल मौजूद रहे। बैठक का मुख्य एजेंडा इनौस का सांगठनिक विस्तार, पंचायतों में सघन सदस्यता अभियान चलाते हुएं प्रखंड सम्मेलन करने की ओर केंद्रित था। साथ ही आगामी 15 मार्च को इनौस द्वारा आहूत हेमंत सरकार वादा निभाओ रोजगार कहाँ है ये बतलाओं कार्यक्रम के तहत रांची में विधानसभा मार्च में सरिया प्रखंड से भारी गोलबंदी कैसे हो इसकी तैयारी भी शामिल थी।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संदीप जयसवाल ने कहा कि झारखंड में युवाओं के साथ पुर्व की भाजपा सरकार ने छलावा किया था। जिसके बाद झारखंड के नौजवानों ने विधानसभा चुनाव में रघुवर सरकार को झारखंड की गद्दी से चलता किया और हेमंत सरकार को स्थापित किया। लेकिन आज हेमंत सरकार के भी एक वर्ष बीत जाने के पश्चात जो वायदे उन्होंने किए थे किसी भी वादे पर खरा नही उतर पाए हैं। चाहे वो पांच लाख रोजगार मुहैया कराने का वादा हो या अनुबंधकर्मियों के वेतन में वृद्धि या पारा शिक्षकों का सवाल हो। इसलिए संगठन ने तय किया है कि आगामी पंद्रह मार्च को रांची में हजारों की तादाद में नौजवान विधानसभा मार्च करेंगे और हेमन्त सरकार के किये वादों को याद दिलाएंगे।

बैठक में इनौस जिला कमिटी सदस्य जिम्मी चैरसिया, खुर्शीद आलम, कामेश्वर यादव, अविनाश सिंह, राजेश पांडेय, प्रमोद मंडल, महेश मंडल, सुरेंद्र रविदास, अखिलेश मंडल, सलीम अंसारी, यूसुफ अंसारी, राहुल राज मंडल, पप्पू यादव, राधेश्याम यादव, अमन पांडेय, कुश कुमार, शुभम मिश्रा, सतीश मंडल, अशोक कुमार कुशवाहा, विकास बर्णवाल आदि दर्जनों की संख्या में इनौस कार्यकर्ता शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons