त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई समीक्षात्मक बैठक
- पंचायत निर्वाचन कार्याे का निस्पादन समय पर करने को लेकर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
कोडरमा। कोडरमा जिलान्तर्गत त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के निमित चुनाव को लेकर द्वितीय एवं चतुर्थ चरण के लिए प्रक्रम की अधिघोषणा की गयी है। उक्त प्रक्रमों के अनुसार पंचायत निर्वाचन कार्याे का निस्पादन ससमय करने हेतु कोषांगों के वरीय/नोडल/सहायक पदाधिकारियों/निर्वाची/सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी। बैठक में मुख्य रुप से नाम निर्देशन हेतु प्रपत्रों की उपलब्धता, विडियोग्राफी की व्यवस्था व पुलिस बल की उपलब्धता के साथ-साथ सभी कोषांगों के कार्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कई दिशा-निर्देश दिये गये। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए विभिन्न पदों हेतु नामांकन प्रपत्र दाखिल करने का कार्य सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक निर्धारित है।
उपायुक्त ने कहा कि चुनाव से संबंधित जिस पद के लिए प्रत्याशी नामांकन प्रपत्र लेने आते हैं, उन्हें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगें। नामांकन प्रपत्र के लिए आने वाले प्रत्याशी के साथ ज्यादा लोगों की भीड़ न हो, इसका ध्यान रखेंगे। 21 से 27 अप्रैल तक नामांकन प्रपत्र भरे जाएंगे। उपायुक्त ने बताया कि सभी निर्वाचन कार्यालय में बेरिकेटिंग किया जाएगा । प्रत्याशी के साथ आने वाले लोगों को 100 मीटर पहले रोकने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि नामांकन के लिए संबंधित निर्वाचन कार्यालय में अभ्यर्थी सिर्फ प्रस्तावक के साथ हीं आ सकेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों एवं कल्सटरों पर पीने का पानी, शौचालय की व्यवस्था, बिजली इत्यादि की बुनियादी सुविधा रहेगी। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने स्वीप कोषांग के तहत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम करने की बात कही।
बताया गया कि जिला परिषद्, पंचायत समिति सदस्या, मुखिया औऱ वार्ड सदस्यों के लिए नामांकन हेतु 20 अप्रैल से नामांकन प्रपत्र दिये जायेंगे। अपर समाहर्ता कार्यालय कोडरमा में जिला परिषद्, अनुमंडल कार्यालय कोडरमा में पंचायत समिति सदस्य एवं संबंधित प्रखंडों के अंचल कार्यालय में मुखिया तथा संबंधित प्रखंड के प्रखंड कार्यालय में वार्ड सदस्यों का नामांकन प्रपत्र दिये जायेंगे।
उपायुक्त ने चुनाव को लेकर गठित कोषांगों की भी समीक्षा की। उपायुक्त ने सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी को निर्वाचन से संबंधित अपने दायित्वों को बेहतर तरीके से निस्पादित करने का निर्देश दिया। चुनाव से संबंधित सभी कार्यों का विडियोग्राफी कराना सुनिश्चित करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने सभी निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी को त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन चुनाव 2022 को लेकर जारी आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन संबंधित दिशा-निर्देशों का अनुपालन को लेकर आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य रुप से उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी जयपाल सोय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पारस यादव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद राम, श्रम अधीक्षक अभिषेक वर्मा, सभी निर्वाची व सहायक निर्वाची पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे।