सदर ब्लॉक में प्रमुख की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक
- विभिन्न योजनाओं का लिया जायजा, आठ प्रस्ताव पर की गई चर्चा
गिरिडीह। सदर प्रखंड के सभागार में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक सदर प्रमुख पूनम देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। साथ ही प्रखंड स्तर पर चलाए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लिया गया। बैठक में बीडीओ दिलीप कुमार महतो, उपप्रमुख कुमार सौरभ समेत लगभग सभी विभागों के कर्मी, पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे।
बैठक के दौरान प्रमुख पूनम देवी ने कहा कि सदर प्रखण्ड क्षेत्र में चल रहे बहुत सारे विकास कार्यों में त्रुटि पाई गई है। जिनमें सुधार करने का निर्देश दिया गया है। बताया कि पंचायत समिति की हुई अब तक की एक भी बैठक में भूमि संरक्षण विभाग, पचंबा थाना और मुफ्फसिल थाना के कोई भी अधिकारी शामिल नहीं हुए हैं। कहा कि बैठक में अनुपस्थित रहने वाले कई विभागों के कर्मियों को शो कॉज किया जायेगा।
वहीं उप प्रमुख कुमार सौरभ ने कहा कि बैठक के दौरान 8 प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया है। जिनमें मनरेगा, पंचायत स्तर की योजनाओं को पारित करना आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि बैठक में पंचायत स्तर की गड़बड़ियां के जांच के लिए उड़नदस्ता टीम बनाने पर सहमति बनी है।