LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक

  • जल जीवन मिशन, जलापूर्ति योजनाओं के क्रियान्वयन एवं गृह संयोजन व स्वच्छ भारत मिशन व शौचालय निर्माण कार्य की की गई समीक्षा
  • हाउस कनेक्शन देते हुए सभी लोगों को जलापूर्ति योजना से करे अच्छादित: उपायुक्त

कोडरमा। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में शनिवार को जल जीवन मिशन, जलापूर्ति योजनाओं के क्रियान्वयन एवं गृह संयोजन व स्वच्छ भारत मिशन तक शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त ने जलापूर्ति योजनाओं के क्रियान्वयन की योजनावार समीक्षा करते हुए डोमचांच ग्रामीण जलापूर्ति योजना, कोडरमा जलापूर्ति योजना, चंदवारा जलापूर्ति योजना, सतगावां जलापूर्ति योजना, थाम जलापूर्ति योजना, तिलोकरी जलापूर्ति योजना, पथलडीहा जलापूर्ति योजना व परसाबाद जलापूर्ति योजना के क्रियान्वयन का बिन्दुवार जानकारी प्राप्त किये।

उपायुक्त घोलप ने कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि जलापूर्ति योजना से हर लोगों को अच्छादित करना है। इस दौरान उन्होंने हाउस कनेक्शन पर जोर देने की बात कही। ताकि हर घर तक जल नल के माध्यम से पहुंच सकें। उपायुक्त के द्वारा पीटीजी एवं एसटी, एससी के तहत जलापूर्ति योजना की भी समीक्षा की गई। जिसमें सुदुरवर्ती इलाकों में सभी घरों में नल के माध्यम से जल पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। उपायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की समीक्षा के क्रम में बचे हुए शौचालय निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने दिलायी जल शपथ

मौके पर उपायुक्त रमेश घोलप ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों को पानी बचाने और इसके विवेकपूर्ण उपयोग करने की शपथ दिलायी। पानी की हर बूंद का संचयन करने, कैच द रेन अभियान को बढ़ावा देने में सहयोग करने, पानी को एक अनमोल संपदा मानते हुए इसका उपयोग करना, परिवारजनों, मित्रों और पड़ोसियों को भी विवेकपूर्ण उपयोग और उसे व्यर्थ बर्बाद नहीं करने के लिए प्रेरित करने की भी शपथ दिलायी। इस मौके पर उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा, कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर, सभी कनीय अभियंता व अन्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons