प्रखण्ड शांति समिति की बैठक संपन्न, में कोरोना वैक्सीनेशन का लिया संकल्प
गिरिडीह। प्रखण्ड स्तरीय शांति समिति की बैठक सोमवार को जमुआ प्रखण्ड कार्यालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ बिनोद कर्मकार ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह कारगर और सेफ है, इसे हर ब्यक्ति को लेना जरूरी है। वरना भविष्य में स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। कहा कि जमुआ शांति समिति सदस्यों ने हर विकट परिस्थिति में तत्परता एवं कर्मठता का परिचय दिया है। कोरोना रोधी वेक्सीनेशन की सफलता के लिए आज प्रखण्ड शांति समिति की आवश्यकता है। उन्होंने सदस्यों से आह्वान किया कि कुछ ग्रामीणों के बीच वैक्सीन को लेकर जो फैली भ्रांतियांे को दूर करें।
बैठक में उपस्थित प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश दुबे ने कहा कि वैक्सीन को कोई मेजर साइड इफेक्ट नही है। कहा कि प्रखण्ड में 60 साल से ऊपर के लगभग 28 हजार लोग हैं। सबको वैक्सीन पड़ जाए यह सुनिश्चित तभी हो सकता है जब सब मिलकर प्रयास करेंगे। कहा कि हर दिन 20 स्थानों पर कैम्प का आयोजन कर वेक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है। बैठक में प्रखण्ड शांति समिति के सचिव सुधीर द्विवेदी के अलावे अल्पसंख्यक समिति के सचिव एवं खरगडीहा के मुखिया चीना खान, अध्यक्ष असगर अली, ओमप्रकाश महतो, इनामुल हक, रणबहादुर पासवान, असरार आलम, योगेश कुमार पांडेय, मो इकबाल, त्रिलोकी पण्डित, शाली के मुखिया कमरुद्दीन अंसारी ने भी आवश्यक सुझाव दिया। बैठक में पवन राम, सुधीर सिन्हा, अमित वर्मा, नुरूला सिद्दकी, रविन्द्र सिंह, आशीष कुमार, कुलदीप शरण, पीएलवी सुबोध कुमार साव, मुकेश वर्मा, सहदेव साव सहित कई लोग मौजूद थे।