गलत वंशावली के आधार पर जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने पर मुखिया प्रत्याशी को नामांकन से रोका
- बिहार में बन चुका है जाति प्रमाण पत्र
गिरिडीह। खिजुरी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रोषा हेम्ब्रोम का नामांकन कराने के क्रम में जाति प्रमाण पत्र में वंशावली गड़बड़ होने पर सीओ ने नामांकन से रोक दिया। मंगलवार को तीन बजे के बाद पुनः नए दस्तावेज लेकर जाति प्रमाण पत्र निर्गत के लिये रोषा हेम्ब्रोम ने सीओ से अपील की लेकिन सीओ ने यह कहकर जाति बनाने से इंकार कर दिए कि बिहार में जाति बनाया गया है। एक व्यक्ति व महिला दो जगह लाभ नही ले सकते है।
श्रीमती हेम्ब्रोम ने बताया कि मुखिया चुनाव के उम्मीदवार के पर्चा दाखिल करने के लिये 23 अप्रैल को जाति प्रमाण पत्र निर्गत की गई। जिसे लेकर 25 अप्रैल सोमवार को नामांकन कराने मुख्यालय गए तो मेरा जाति प्रमाण पत्र गलत तथ्यों पर बनाने का आरोप लगाकर नामांकन नही करने के साथ ही मुझे एक नोटिस सीओ द्वारा भेजा जाता है कि आपका 23 अप्रैल को ही जाति प्रमाण पत्र रद्द की गई है। आप उक्त प्रमाण पत्र का उपयोग कही नही कर सकते है। अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
जाति प्रमाण पत्र में वंशावली गलत लिखे जाने से रद्द की गई। इस बाबत रोषा हेम्ब्रोम ने बताया कि सीआई अनिल सिन्हा ने एक हजार रुपये लिया उसके बाद उन्ही के कहने पर वंशावली बनाई गई। वंशावली में पिता का आधार कार्ड बिहार का पता रहने पर सीआई ने कहा कि खतियान दुलियकराम का है। दुलियकराम खतियान के वंशज के जिनका आधार कार्ड है उनका नाम वंशावली में दे दीजिए। जिसके लिये एक हजार रुपया भी लिया गया।अब जाति प्रमाण पत्र रिजेक्ट अचानक कर दिया जाता है। मेरा मायके बिहार के राजा डूमर व तिसरी प्रखंड के दुलियाकराम गांव है।दुलियकराम गांव में परदादा के नाम से खतियान कागजात है।जिसमे मेरे पिताजी राजेश हेम्ब्रोम का हिस्सेदारी बनती है। दुलियकराम से बिहार के राजा डूमर चले गए।जिसके कारण आधार कार्ड पिता का बिहार से बना है।
सूत्रों अनुसार सीआई नरेश सिन्हा जमीन मामला हो, जाति प्रमाण हो या अन्य काम हो जो भी गरीब व्यक्ति आता है काम करवाने के लिए तो इसके एवज में मोटी रकम लिया जाता है। तब उस व्यक्ति का काम बनता है। यह सिलसिला काफी दिनों से चलता आ रहा है कोई पदाधिकारी इस पर ध्यान नहीं है।
इधर सीआई अनिल सिंहा ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि मैने ऐसा कुछ नही कहा और न ही पैसा लिया है। सीओ असीम बाडा ने कहा कि रोषा हेम्ब्रोम का जाति बिहार में बनाया गया है अब यहां नही बन सकता है।