गैरमजरूवा जमीन पर से भूमाफियाओं द्वारा हटाये गये बोर्ड को सीआई की उपस्थित में पुनः लगाया
- माले के विरोध प्रदर्शन के बाद सीओ के निर्देश पर हुई कार्रवाई
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के भंडारी पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव में गैर मजरुवा जमीन पर सीओ के आदेश पर सीआई की उपस्थिति में सरकारी बोर्ड लगाने के बाद भूमाफिया द्वारा सरकारी बोर्ड उखाड़ फेंकने के मामले में पुलिस प्रशासन के जांच में सही पाया गया। जिसके बाद सीओ असीम बाडा व थाना प्रभारी पीकू प्रसाद की उपस्थिति में पुनः सरकारी बोर्ड गेरमजरुआ जमीन पर लगाया गया।
बता दंे कि अंचलाधिकारी असीम बाडा के निर्देश पर लक्ष्मीपुर गांव में गेरमजरुआ जमीन के पंद्रह एकड़ जमीन प्लॉट नम्बर 73 व खाता नंबर 273 पर सरकारी बोर्ड कुछ दिन पूर्व लगाया गया था। जिसे भूमाफिया द्वारा जाली दस्तावेज पर उसी दिन उखाड़ फेंक दिया था। जिसका विरोध माले नेता मंटू शर्मा सहित कई लोगांे ने करते हुए जांच की मांग की। जिसके बाद शुक्रवार को सीओ व थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर जांच के बाद पुनः सरकारी बोर्ड लगाया गया।

इधर मंटू शर्मा व उनके समर्थक सीओ से दोषी व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की मांग की अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी दी। कहा कि सरकारी व गेरमजरुआ जमीन यदि रहेगा भूमाफिया से मुक्त होगा तो कल यहाँ पर सरकारी भवन व सरकार के बड़े योजना धरातल पर उतर सकेगा।
सीओ असीम बाडा ने कहा कि सरकार की योजना है कि सरकारी भूमी को सुरक्षित रखना है। लक्ष्मीपुर गांव में भूमाफिया द्वारा 15 एकड़ गेरमजरुआ जमीन पर कब्जा किया जा रहा था। जिससे मुक्त करने के लिये सरकारी बोर्ड लगाया गया है। दोषी व्यक्ति को बख्शा नही जायेगा।