LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

जिला प्रशासन ने कोविड पीड़ित परिवार को दिया राहत राशि व खाद्य सामग्री

कोडरमा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) में कई परिवारों ने अपनों को खोया तो, कई परिवार के मुख्य जिविकोपार्जक सदस्य ही संक्रमण की चपेट में आ गए। कोडरमा जिले में ऐसे परिवारों की मदद के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार और जिला प्रशासन संयुक्त रुप से सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को झुमरी तिलैया स्थित तिलैया बस्ती में पीड़ित परिवार को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया गया। इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विरेंद्र कुमार तिवारी, उपायुक्त रमेश घोलप व पुलिस अधीक्षक डॉ एहेतशाम वकारिब ने संयुक्त रुप से पीड़ित परिवार को राहत राशि व खाद्य सामग्री प्रदान किया।

वैक्सिन अवश्य लगवाएं: जिला जज

मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से कई लोगों की मृत्यु हो गयी है। वैसे 21 परिवारों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें प्रोजेक्ट शिशु के तहत पीड़ित के बच्चों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन की स्वीकृति पत्र तथा स्पॉन्सरशिप के माध्यम से उनके तीन बच्चियों को दो-दो हजार का चेक प्रदान किया गया। साथ ही उन्होंने कोरोना के टीकाकरण को लेकर कहा कि यह टीका बिल्कुल सुरक्षित और कारगर है, लोग आगे बढ़कर टीकाकरण अभियान में जुड़े और टीका अवश्य लगवायें। कहा कि झालसा द्वारा शुरू की गयी योजना जिसके तहत कोविड से मृत माता, पिता या दोनों के बच्चों या परिवार के सदस्यों को चिन्हित कर उनको सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित किया जाएगा।

बच्चों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा: उपायुक्त

उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रथम व दूसरे लहर में जिले के कई लोगों ने अपनी जान गवाईं है। इसमें से कुछ ऐसे बच्चे जिन्होंने अपने माता या पिता को खोया है। ऐसे बच्चों को चिन्हित किया गया है। इन सभी बच्चों को सरकार की लाभदायी योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।अभी भी जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिले में संक्रमण न फैले और संक्रमण से किसी की भी मृत्यु न हो। उपायुक्त ने कहा कि मृतक के दो बच्चे सरकारी स्कूल व दो बच्चे निजी स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। ऐसे में निजी स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की फीस का बीड़ा जिला प्रशासन उठाएगा।

विधवा पेंशन की स्वीकृति पत्र व दो-दो हजार का दिया गया चेक

कोविड की दूसरी लहर में जान गवां चुके मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन की स्वीकृति पत्र तथा स्पॉन्सरशिप के माध्यम से उनके तीन बच्चियों को दो-दो हजार का चेक प्रदान किया गया, जो कि उनके 18 वर्ष होने तक प्रतिमाह राशि मिलेगी। इसके अतिरिक्त मृतक के पत्नी समेत चारों बच्चों को चिकित्सीय सहायता के रूप में गोल्डेन कार्ड प्रदान किया गया।

ये अधिकारी थे उपस्थित

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ एहेतशाम वकारिब, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव लूसी सोरेन तिग्गा, न्यायाधीश प्रभारी राजीव कुमार सिंह, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी, नगर प्रशासक कौशलेस कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक, प्रखंड विकास पदाधिकारी रौशमा डुंगडुंग, अंचल अधिकारी अनिल कुमार व अन्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons