रामनवमी को लेकर एसपी के नेतृत्व में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुआ फ्लैग मार्च
- लोगों से की भाईचारे के साथ रामनवमी मनाने की अपील
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड में रामनवमी पूजा को लेकर तैयारियां ज़ोर शोर से की जा रही है। वहीं रामनवमी पर्व शांति व सौहार्द पूर्वक सफल बनाने के लिये पुलिस प्रशासन काफी मुस्तेद है। शनिवार शाम को एसपी अमित कुमार रेणु के नेतृत्व में तिसरी, चंदौरी, पालमरूवा, बेलवाना गांव में दर्जनो पुलिस पदाधिकारी, सीओ, पुलिस बल ने फ्लैग मार्च की। इस दौरान एसपी ने थाना प्रभारी से संवेदनशील स्थानों में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
फ्लैग मार्च के दौरान एसपी श्री रेणु ने कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। रामनवमी में निकलने वाले शोभा यात्रा व जुलूस के मार्ग की जानकारी ली, साथ ही प्रेमभाव एवं शान्तिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील ग्रामीणो से की। लोगांे से अपील किए की कहीं भी अप्रिय घटना होने की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचना करें।
अधिकारियों के काफिले में एसपी के अलावे एसडीओ धीरेंद्र सिंह कुमार, एसडीपीओ मुकेश महतो, सीओ असीम बाड़ा, इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी, थाना प्रभारी पिकु प्रसाद, एसआई अमित कंच्छपा आदि भारी संख्या पुलिस बल मौजूद रही।