LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी गिरिडीह में ऐसा की, रामनवमी और दीपावली की सजावट भी दिख रहा फीका

गिरिडीहः
रामलल्ला की भूमि अयोध्या में हर्षोल्लास का माहौल है। तो भगवान राम के आगमन की तैयारी में गिरिडीह जुटा हुआ है। हर समाजिक संगठन अपने स्तर से प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को यादगार बनाने में जुटे हुए है। भाजपा नेत्री शालिनी वैशखियार जहां 300 सौ से अधिक दीप कीट तैयार कर ग्रामीण इलाकों में वितरण कर रही है। 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर शहर और ग्रामीण इलाके के मंदिरों में भव्य दीपोत्सव और आतिशबाजी से लेकर झांकियो निकालने का कार्यक्रम तय हो चुका है। तो दुसरी तरफ शहर के झंडा मैदान और पुराना जेल मंदिर में 22000 हजार दीपोत्सव जलाने का कार्यक्रम भी तैयार है।

जबकि शहर परूी तरह से भगवा झंडा से लहरा रहा है। मुहल्ले में स्थानीय लोग प्राण-प्रतिष्ठा के दिन भव्य तरीके से पूजा-अर्चना और अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का लाईव प्रसारण देखने के लिए बड़े-बड़े एलईडी लगाएं जा रहे है। इस बीच शुक्रवार को विश्व हिंदु परिषद् के गुड्डु यादव, शिवपूजन कुमार, रवीन्द्र स्वर्णकार और अनूप यादव ने शहर के सभी प्राईवेट स्क्ूलांे को ज्ञापन सौंप कर प्राण-प्रतिष्ठा के दिन स्कूलों में अवकाश देने का मांग किया है। इधर अनगनित स्थानों पर भगवान राम के बड़े-बड़े होर्डिंग्स और बैनर लगाएं जा चुके है।

भाजपा नेता मुकेश जालान समेत कई स्वयं सेवक शहर के चाौक-चोरााहों में भगवा ध्वज लगाने में जुटे है। कमोवेश, पूरा शहर में राममय दिख रहा है। और एक इतिहास रचने जा रहा है। क्योंकि शहर में ऐसी सजावट ना तो कभी दीपावली मे ंहुआ था, और ना ही कभी रामनवमी में, इंतजार बस प्राण-प्रतिष्ठा के दिन का है। इस बीच ओबीसी रौनियार वैश्य समाज ने शुक्रवार को बैठक किया। और निर्णय लिया कि समाज की और से बड़ा झड़ा का निर्माण कराकर और दीप, बाती और दीप जलाने का तैल समेत अन्य समान शहर के हरिजन टोला समेत दलित बस्तियों में वितरण किया जाएगा। इस दौरान रौनियार वैश्य समाज के प्रर्देश अध्यक्ष संतोष गुप्ता, आरएसएस के मुकेश रंजन, संतोष खत्री, ऋषि गुप्ता, गौरव पांडेय और आशुतोष गुप्ता समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons