तिसरी प्रखंड के चंदवा पहरी गांव पहुंचे माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव
- जल नल योजना के तहत जलमीनार के सामान को वन विभाग द्वारा जप्त किए जाने के मामले की ली जानकारी
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के खटपोंक पंचायत के चंदवा पहरी गांव में जल नल योजना के तहत जलमीनार से एक सप्ताह पूर्व वनविभाग द्वारा सामान जप्त करने के मामले को लेकर माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव पीड़ित ग्रामीणों से मुलाकात की और मामले की पूरी जानकारी ली। इस दौरान श्री यादव ने कहा की जल मीनार से वन विभाग द्वारा सामान जप्त करना अनुचित नही है। आदिवासी समूह के एक मात्र जल स्त्रोत को उखाड़ कर बर्बाद कर देना वनविभाग के मनमानी को दर्शाता है।
कहा कि आदिवासी लोगांे के पास उक्त जमीन का कागजात रहने के बाद भी वनविभाग द्वारा की गई कार्रवाई गलत है। उक्त भूमि पर वर्षाे से आदिवासी लोग घर बना कर रह रहे है। यदि वन भूमि है तो नियम के तहत वन पट्टा विभाग को देना चाहिए। इस मामले में जनप्रतिनिधि मुखिया, सांसद प्रतिनिधि और ग्रामीणों पर झूठा मुकदमा वनविभाग ने किया है, उसे वापस ले और जप्त सामान को वापस करे। अन्यथा माले आंदोलन करने को बाध्य होगी।