बारिश से टूटी डोमहन-बेंगचुरो मार्ग पर बनी पुलिया
गिरिडीह। एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश से तिसरी प्रखंड के नदी, खेतों व डोभा में जल भर गया है। नदी में पानी उफान पर है। जमकर हो रही बारिश से खरखरी पंचायत के डोमहन से बेंगचुरो जाने वाली मुख्य मार्ग पर बनी पुलिया व गार्डवाल बह गया है। आवागमन का एकमात्र साधन रहने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है।
बताया जाता है दस वर्ष पूर्व पुलिया व गार्डवाल का निर्माण किया गया था। निर्माण से बेंगचुरो गांव के ग्रामीणों को काफी राहत मिली थी। इस पुलिया से दो और चार पहिया वाहन गांव तक जाती थी। लेकिन पुलिया व गार्डवाल के टूट जाने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। इस संबंध में ग्रामीण प्रदीप यादव, शंकर यादव, श्यामसुंदर यादव, नीरज मोदी, शंकर पंडित सहित अन्य ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अभिलंब पुल निर्माण की अपील की है।
Please follow and like us: