LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्ड

पोबी रेलवे ओवरब्रिज के पास दो घंटे खड़ी रही गिरिडीह कोडरमा रेल

  • रेम्बा हॉल्ट में विद्युत गड़बड़ी के कारण रूकी ट्रेन

गिरिडीह। रेम्बा रेलवे विद्युत में तकनीकी ख़राबी के कारण मधुपुर से कोडरमा जा रही यात्री रेल जमुआ के पोबी रेलवे ओवरब्रिज के पास दो घण्टे तक खड़ी रही। जिससे भीषण गर्मी में यात्रियों को परेशानीयांे का सामना करना पड़ा। सिग्नल मिलने के पश्चात ट्रेन गंतव्य स्थल के लिए रवाना हुई। ट्रेन ठहराव की अफवाह के कारण कौतूहल वश आस पड़ोस के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।

मौके पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय व युवा मो. सिराज अंसारी ने कहा कि एकीकृत बिहार सरकार में तीन बार रहे कैबिनेट मंत्री व भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानी स्व. सदानंद प्रसाद की ऐतिहासिक जन्मभूमि ग्राम पंचायत पोबी रही है। इनके नाम पर पोबी में 2 मिनट का ठहराव होना चाहिये। दर्जनाधिक गाँव के 20 से 25 हजार की आबादी लाभान्वित होते। पूर्व में हॉल्ट को लेकर ग्रामीणों का सामूहिक आंदोलन हो चुका है जो कारगर नही रहा। हॉल्ट के लिये वृहद ज़ोरदार तरीके से आंदोलन की रणनीति बनाई जायेगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons