LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

सजा धनतेरस का बाजार, लोग करेंगे जमकर खरीदारी, बरसेगी माता लक्ष्मी की कृपा

  • इलेक्ट्रोनिक्स कंपनियों के साथ ही ज्वेलरी सोप भी दे रहें आकर्षक ऑफर

गिरिडीह। दीपोत्सव और रोशनी के पावन पर्व दीपावली की रौनक गिरिडीह में दिखने लगी है। शनिवार को भगवान धन्वंतरि की पूजा हर कोई पूरे आस्था और भक्तिभाव के साथ करेगा। वहीं धन्वंतरि जयंती के साथ धनतेरस पर जमकर खरीदारी भी की जायेगी। जिसे देखते हुए बाजार पूरी तरह से सज कर तैयार हो गया है। ज्वेलरी दुकान से लेकर बर्तन और इलेक्ट्रिक दुकान और गाड़ियों के शोरूम में बड़े बड़े डिस्प्ले लगाए जा रहे है। वैसे शहर के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक शोरूम प्रदीप इलेक्ट्रिक में जहां स्कीम की बौछार की गई है। वहीं गाड़ियों और इलेक्ट्रोनिक दुकान फ्रीज, टीवी, एलईडी और वाशिंग मशीन के कई डीलर ने अपने-अपने दुकानों में ग्राहक के लिए एक से बढ़कर एक सौगात रखे हुए है।

धनतेरस के बाजार के साथ ही मिट्ठी के दियो और खिलौने के कई दुकान भी लगाए गए है। वहीं गणेश लक्ष्मी की सुंदर मूर्तियो से लेकर घरों के सजावट के लिए आर्टिफिशियल झालर, गणेश लक्ष्मी के छोटे पदचिन्ह समेत कई प्रकार के सजावट के समान के स्टॉल भी लगाए गए है। इधर सुरक्षा के दुष्टिकोण से स्थानीय झंडा मैदान में पटाखों की दुकान लगाए गए है।

इधर शहर के एक ज्वेलरी के व्यवसायी उदय भदानी ने बताया कि दो साल के पाबंदियों के बाद इस साल हर कोई पर्व को जोश के साथ मना रहा है। जिसे देखते हुए कई जेवर दुकानदारों ने ग्राहकों के डिमांड को देखते हुए कई सुंदर ज्वेलरी मंगा रखा है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons