LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

डीजल पेट्रोल के बढ़ते दाम के खिलाफ किसान सभा का विरोध प्रदर्शन

कोडरमा। डीजल पेट्रोल के दाम में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आह्वान पर झारखंड राज्य किसान सभा (एआईकेएस) के बैनर तले डोमचांच प्रखण्ड के रायडीह ग्राम में गुरूवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान मोदी सरकार हाय हाय, डीजल पेट्रोल का दाम कम करो, रसोई गैस का दाम बढ़ाना बंद करो, महंगाई पर रोक लगाओ आदि नारे लगाए गए। परमेश्वर यादव की अध्यक्षता में हुई नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए किसान सभा के जिला संयोजक असीम सरकार ने कहा कि डीजल पेट्रोल का दाम लगातार बढ़ने से, सभी आवश्यक वस्तुओं का दाम बढ़ गया है, आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। डीजल की कीमत बढ़ने से खेती महंगी हो गई है। केन्द्र की भाजपानीत मोदी सरकार सिर्फ पूंजीपतियों और बड़े व्यापारियों के लिए काम कर रही है। इसके खिलाफ संघर्ष ही एक रास्ता है।

मोदी सरकार के जनविरोधी नितियों के खिलाफ जारी रहेगा आंदोलन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीटू नेता संजय पासवान ने कहा कि पिछले सात महीनों से ज्यादा समय से मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ और तीन काले कृषि कानून की वापसी को लेकर देश भर के लाखों किसान आंदोलनरत है। महंगाई बढ़ने से आम जनता सहित किसानों पर भी असर पड़ रहा है। इसलिए बेलगाम रूप से पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ोतरी के खिलाफ किसान भी सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगा। परमेश्वर यादव ने कहा कि महंगाई से गरीब गुरबा त्राहिमाम है, भूख मरने की स्थिति हो गई है, लेकिन सरकार कुंभकर्णी नींद सोई हुई है। इसके खिलाफ जनता को एक होकर जनांदोलन से सरकार को नींद से जगाना होगा। कार्यक्रम में मुकेश यादव, चेतलाल दास, अजय स्वर्णकार, सहदेव यादव, रामसागर यादव, धर्मेन्द्र यादव, चंदन रंजीत दास, तिल्कू यादव, कैलाश यादव, राजेन्द्र स्वर्णकार, रामदेव यादव, इंद्रदेव यादव, रामेश्वर यादव आदि मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons