पांबदियों के बीच रामनवमी के जुलूस की अनुमति का गिरिडीह में शुरु हुआ विरोध
गिरिडीहः
हेमंत सरकार द्वारा पांबदियों के बीच रामनवमी और सरहुल जुलूस निकालने की अनुमति देने का विरोध भी अब गिरिडीह में शुरु हो गया है। शुक्रवार को ही हिंदु जागरण मंच ने राज्य सरकार के इस फैसले का विरोध करने का निर्णय लिया है। तो गुरुवार को ही गिरिडीह महावीर मंडल की बैठक हुआ। जिसमें शहर के दर्जन भर अखाड़ा कमेटी के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान बैठक में निर्भय सिंह, बाबुल गुप्ता, दीपक शर्मा, राजू यादव, नरेन्द्र सिंह, अशोक यादव समेत कई अखाड़ा कमेटी के पदाधिकारी शामिल हुए। मौके पर कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि जब झामुमो का स्थापना दिवस हुआ तो कोई पांबदी नहीं। जबकि स्थापना दिवस पर ही हजारों की भीड़ सिर्फ एक स्थान पर ही मौजूद थी। मंच से लेकर किसी कार्यकर्ता के मुंह पर माॅस्क तक नहीं था। और ना ही समय की कोई पांबदी। अब रामनवमी का जुलूस और झांकी निकाला जाएगा, तो एक साथ इतनी पांबदी। जबकि दो सालों बाद रामनवमी का अखाड़ा और झांकियां शहर में निकलेगी। कमेटी के पदाधिकारियों ने हेमंत सरकार के इस फैसले पर असंतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि हर हाल में सरकार को पांबदियों को हटाना होगा। इसके लिए अखाड़ा कमेटी अब डीसी से मिलकर अपने प्रस्ताव और सुझावों को रखेगी।