LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय पिहरा में एसएमसी की बैठक में हुआ हंगामा

  • अभिभावकों व छात्रों ने टूर राशि गबन करने व रजिस्ट्रेशन के नाम पर अवैध उगाही का लगाया आरोप

गिरिडीह। गावां प्रखंड अंतर्गत प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय पिहरा में शनिवार को एसएमसी की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय से जुड़े कई मुद्दे पर चर्चा किए गए। वहीं विद्यालय में विद्यार्थियों को टूर के लिए आए राशि को गबन करने व रजिस्ट्रेशन के नाम पर ज्यादा पैसे लेने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। साथ ही अधिक लिए गए पैसों का रसीद देने या फिर पैसों की वापसी करने को कहा गया। इसके अलावा विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने, स्कूल ड्रेस कॉड का पालन करने, बाउंड्री वॉल टूट जाने की वजह से विद्यालय परिसर माईका का अवैध खनन रोकने सहित कई मुद्दों को लेकर बातचीत की गई।

मौके पर उपस्थित छात्र व अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय में बच्चों को टूर पर ले जाने के लिए विद्यालय में राशि आया था। किन्तु बिना बच्चों को घुमाए सारा राशि निकाल लिया गया। वहीं रजिस्ट्रेशन के नाम पर प्रत्येक छात्रों से लगभग 200 से लेकर 500 तक अधिक लिया गया है। इसके अलावा विद्यालय के एक छात्र ने बताया कि विद्यालय में स्कूल ड्रेस कोड का पालन किए जाने और प्रैक्टिकल के नंबर दिए जाने में भेद भाव किया जाता है। विद्यालय में अगर कोई लड़की बुर्का पहन कर आती है तो उसे आने दिया जाता है जबकि अन्य कोई छात्र स्कूल यूनिफॉर्म में नहीं रहते हैं उनके विद्यालय में अंदर आने पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है। इसके अलावा प्रैक्टिकल में अंक देने के समय शिक्षक विद्यार्थियों का चेहरा देख कर अंक देते है। जो छात्र छात्र शिक्षकों की कही बात नहीं मानता या फिर उनके गलत पर विरोध करता है उसके नंबर काट लिए जाते हैं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons