तिसरी प्रखंड के विभिन्न गांवों में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत हुए कार्यक्रम
- कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन बच्चों व शिक्षकों को दिलाई शपथ
गिरिडीह। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत सोमवार को कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के सहयोग से तिसरी प्रखंड के सभी गांवों में कार्यक्रम आयोजित की गई। वहीं प्रखंड स्तर पर गांधी मैदान में बच्चों के साथ मानव श्रृंखला बनाकर बाल विवाह के प्रति शपथ दिलाई गई। जिसमें अग्रवाला उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय तिसरी, संत मैरिज उच्च विद्यालय, तथा मॉडल स्कूल के हजारों बच्चे शामिल हुए। वहीं शाम को सभी गांवों में मशाल, मोमबत्ती आदि जलाकर शपथ कार्यक्रम की गई साथ ही प्रखंड के कस्तूरबा विद्यालय और संत मैरिज उच्च विद्यालय प्रांगण में मोमबत्ती जलाकर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को समर्थन देते हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम किए गए।

मौके पर जिला समन्नव्यक सुरेंद्र पंडित ने कहा कि बाल विवाह वो अपराध है जिसने सदियों से हमारे समाज को जकड़ रखा है। लेकिन नागरिक समाज और झारखंड सरकार द्वारा राज्य को बाल विवाह मुक्त बनाने के प्रति दिखाई गई प्रतिबद्धता और प्रयास जल्द ही एक ऐसे माहौल और तंत्र का मार्ग प्रशस्त करेंगे। जहां बच्चों के लिए ज्यादा सुरक्षित और निरापद वातावरण होगा। इन दोनों द्वारा साथ मिल कर उठाए गए कदमों और लागू किए गए कानूनों के साथ समाज व समुदाय की भागीदारी 2030 तक बाल विवाह मुक्त भारत सुनिश्चित करेंगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के सभी कार्यकर्ता, प्रखंड के सभी विद्यालय, आंगनवाड़ी, महिला स्वयं सहायता समूह, पंचायत प्रतिनिधियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।