LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

प्लस टू जिला स्कूल में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत हुआ कार्यक्रम

  • छात्रों को बाल विवाह को लेकर किया गया जागरूक

गिरिडीह।बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत पूरे राज्य में बाल विवाह के विरोध में कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को अजीडीह में संचालित प्लस टू जिला स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों एवं बच्चियों को बाल विवाह को सामाजिक रूप से गलत बताते हुए उससे संबंधित तथ्यों से अवगत कराया गया। बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने बाल विवाह को एक सामाजिक अपराध बताते हुए कानून के द्वारा तय किए गए दंड विधान से भी अवगत कराया। कहा कि शहर हो या गांव में यदि कही भी बाल विवाह हो रहा है तो 1098 पर कॉल कर जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दें। मौके पर शिक्षकों ने स्कूल के छात्रों को शपथ दिलाते हुए उन्हें बाल विवाह को लेकर जागरूक किया गया।

बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष पूजा सिन्हा, जिला बाल संरक्षण इकाई गिरिडीह के जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी जीतू कुमार, अहमद अली, संरक्षण पदाधिकारी कामेश्वर कुमार, परामर्शदाता नीलम कुमारी, यूनिसेफ के गणौरी विश्वकर्मा, मौके पर प्लस टू जिला स्कूल के प्राचार्य डेगन रविदास, संजय नारायण देव, मैनक सेन, शक्ति गुप्ता, ज्योती कुमारी, मनोज स्वर्णकार, अजीत यादव, धर्मजय विश्वकर्मा सहित प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons