LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के कुछ बिगड़ैल अफसर व एजेंट पर हो हत्या का मुकदमा दर्ज: माले

  • लोन देने के बाद लोनधारियों को करते है टॉर्चर

गिरिडीह। प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के चंगुल में फंसे और उनके टॉर्चर से परेशान दो महिलाओं के द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि ऐसे फाइनेंस कंपनी के बिगडैल अफ्सरों व एजेंटो पर न सिर्फ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए बल्कि उन्हें गिरिडीह से खदेड़कर भगाने की भी जरूरत है। कहा कि बीते एक सप्ताह में खंडोली और पचंबा की दो महिलाओं ने एजेंट और अफसर की धमकी से आत्महत्या की है। ऐसे में दोनां ही मामले में संलिप्त कंपनी के अधिकारियों व एंजेट के खिलाफ प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करें।

कहा कि वर्तमान में प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के एजेंट घर घर तक घुस चुके है। समय पर रकम वापस नही करने की स्थिति में लोगों को टॉर्चर करते है। कहा कि कंपनी महिलाओं को एक तरफ तो बहुत आसानी से लोन दिला देते है, लोन के बदले में बड़े पैमाने पर ऋण की वसुली की जाती है। ऐसे में किसी कारण वश कुछ लोन धारी महिलाए जब लोन की राशि वापस करने में असमर्थ होती है तो उन्हें प्रताड़ित किया जाता है।
कहा कि भाकपा माले ऐसे लोन धारियों से अपील करती है कि जब फंस जाए तो माले को याद करें, माले आपके साथ खड़ा मिलेगा। कहा कि भाकपा माले की टीम दुर्गा पूजा के बाद सभी फाइनेंस कंपनी के हेड से बात करेंगे और लिखित आवेदन देंगे। फिर भी यदि बात नही बनी तो अपने तरीके से कंपनी के कार्यालय में तालाबंदी करेंगे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons