अवैध शराब भट्टी संचालक पर प्राथमिकी दर्ज
गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के पिहरा पूर्वी पंचायत स्थित बाराडीह जंगल में अवैध रूप से भट्टी संचालित कर शराब चुलाई के मामले में संचालक पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गौरतलब है कि गत दिन बाराडीह जंगल में अवैध रूप से संचालित शराब भट्टी का ग्रामीणों ने विरोध जताया था और बाद में पुलिस ने शराब भट्टी को ध्वस्त कर दिया था। इस संबंध में थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि भट्टी संचालक बाराडीह निवासी शुभाष यादव पर गावां थाना में कांड संख्या 64ध्21 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
Please follow and like us:




