LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

नाबालिग लड़कियों के ट्रैफिकिंग मामले में तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

गिरिडीह। छह नाबालिग लडकियों को ट्रैफिकिंग कर दिल्ली ले जाने के दौरान पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ गुरूवार को तिसरी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। गौरतलब है कि झारखण्ड बिहार के सीमावर्ती मनसाडीह पंचायत स्थित घसनी तेतरिया के छह नाबालिग लड़कियों को ट्रैफिकिंग कर दिल्ली ले जाने के दौरान जेएसएलपीएस कार्यालय तिसरी के जेएआरपी लोकाई नयनपुर निवासी राजू मण्डल, जेएसएलपीएस कार्यालय के ऑफिस ब्वाय खटपोक पंचायत के रानाडीह निवासी अनिल दास और बोलेरो वाहन जेएच 06 डी 3434 के मालिक को पकड़ा गया था। इन तीनों के खिलाफ तिसरी थाना में धारा 371, 374, 370 के तहत कांड संख्या 78ध्21 दर्ज किया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी पीकू प्रसाद ने बताया जल्द ही तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी होगी। इधर चाइल्ड लाइन तिसरी की महिला कार्यकर्ता गुंजा ने बताया कि सत्यार्थी फॉउंडेशन और चाइल्ड लाइन द्वारा गठित टीम के सदस्य जयराम प्रसाद, अमर पाठक और संदीप कुमार के सहयोग से सभी बच्चियों का सीडब्ल्यूसी कार्यालय गिरिडीह में अधिकारियों के समक्ष बयान दर्ज कराया गया है। जेएसएलपीएस कार्यालय तिसरी के प्रभारी प्रबंधक रवि कुमार ने बताया घटना बहुत ही निंदनीय है। पड़ताल के पश्चात लोकाय नयनपुर के राजू मण्डल के साथ कुल चार जेएआरपी और एक ऑफिस ब्वाय अनिल दास को तत्काल निलंबित किया गया है। साथ ही उक्त लोगों के विरुद्ध अगली कार्रवाई हेतु जिला कार्यालय को लिखा जा रहा है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons