गिरिडीह के सदर विधायक सोनू ने दो स्थानों पर किया आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत
गिरिडीहः
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को गिरिडीह सदर प्रखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने किया। मौके पर उप नगर आयुक्त स्मृति कुमारी, डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी, बीडिओ गणेश रजक और सीओ असलम समेत कई पदाधिकारी इस दौरान शामिल हुए। अपाकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के पहले कैंप का उद्घाटन सदर विधायक पतरोडीह में किया। तो दुसरे कैंप का पचंबा स्थित कन्या मध्य विद्यालय में। इस दौरान दोनों स्थानों पर लाभुकों की भीड़ मौजूद रही। मौजूद लाभुकों के बीच सदर विधायक सोनू ने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम एक महत्कांक्षी अभियान है।
और हेमंत सरकार का प्रयास है कि वो जनता से सीधा जुड़े, संवाद करे। और उनके परेशानियों को दूर करें। क्योंकि जनहित की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए जनता से संवाद होना जरुरी है। और आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम इसका एक बड़ा माध्यम है। मौके पर विधायक सोनू ने अबुआ आवास योजना के कई लाभुकों को चार लाख की राशि का डमी चेक दिया। जबकि कई जरुरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया। इस दौरान पचंबा कन्या मध्य विद्यालय की छात्राओं के बीच छात्रवृति की राशि का चेक का वितरण भी सदर विधायक सोनू द्वारा किया गया। इधर पहले दिन हेमंत सरकार के इस महत्वाकांक्षी अभियान को लेकर सदर विधायक सोनू और पदाधिकारियों में भी उत्साह देखने को मिला।