दुर्गा पूजा को देखते हुए पूजा समिति के सदस्यो के साथ सदर विधायक और एसडीएम ने की बैठक
- लचर बिजली व्यवस्था व जर्जर सड़क सहित छाये रहे कई मुद्दे
- विधायक ने पूजा से पूर्व जर्जर सड़क और लचर विद्युत व्यवस्था को दुरूस्त करने का दिया आश्वासन
गिरिडीह। शारदीय नवरात्र की तैयारी में गिरिडीह प्रशासन जुट चुका है। इसी क्रम में गुरुवार की देर शाम परिषदन भवन में सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, सदर एसडीएम विशाल दीप खालको ने सदर अनुमंडल क्षेत्र के डीएसपी संजय राणा और कई थाना प्रभारी समेत शहर के कई दुर्गा पूजा समिति के सदस्यो के साथ बैठक की। मौके पर सदस्यो ने खराब सड़क के साथ बिजली और पानी का मुद्दा उठाते हुए कहा की अक्सर पर्व त्यौहार में बिजली आपूर्ति बेहद खराब हो जाती है। पूजा समितियों के सदस्यो ने मौके पर सदर विधायक सोनू से कहा कि दुर्गा पूजा की शुरुवात होते ही सबसे पहले बिजली आपूर्ति को बेहतर करने की जरूरत है। वहीं शहर के मानसरोवर तालाब के समीप लाइट की पूरी व्यस्था करने पर चर्चा की गई। सदस्यो ने कहा कि तालाब के समीप डिप बोरिंग हो चुका है जरूरत पड़ने पर उसी बोरिंग के पानी को तालाब में छोड़ा जाएगा। जिससे मूर्ति विसर्जन में कोई परेशानी न हो।
इस दौरान कई सदस्यो ने शहर के खराब पड़े लाइट को दुरुस्त करने की मांग की। सदस्यांे का कहना था कि अंधेरे का फायदा उठा कर मनचलों द्वारा बदमाशी किया जाता है। ऐसे में शहर में लगे बिजली पोल के एक एक लाइट को बेहतर करने की जरूरत है। बैठक में खराब सड़को को लेकर कहा गया कि नगर निगम से खराब सड़क का मरम्मति करना जरूरी है जिसे मूर्ति विसर्जन के लिए भक्तो को कोई परेशानी नहीं हो।
पूजा समितियों के सदस्यो द्वारा दिए गए सुझाव के बाद सदर विधायक सोनू ने भरोसा दिलाया कि दुर्गा पूजा में लाइट की व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी। बिजली आपूर्ति में खराबी आने पर अधिकारी जिम्मेवार होंगे। जबकि मानसरोवर तालाब के आसपास भी लाइट का पूरी व्यस्था रहेगी। क्योंकि इस साल भी तालाब में नौका से हर मूर्ति विसर्जन की बात बैठक में किया गया। खराब सड़क के मरम्मति को लेकर सदर विधायक ने पूजा से पहले दुरुस्त कराने का भरोसा दिलाया।
बैठक में बीडीओ दिलीप महतो, कार्यपालक दंडाधिकारी धीरेंद्र कुमार, नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम, बेंगाबाड़ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, सौरभ राज और पूजा समिति के राजू यादव, मानसरोवर प्रतिमा विषर्जन समिति के बाबुल गुप्ता, अरुण साहू, शास्त्री नगर पूजा समिति के प्रवीण सिन्हा, चंदन सिन्हा, समाजसेवी डॉ. तारक नाथ देव, दुलाल चौधरी, रितेष सिन्हा समेत कई सदस्य बैठक में शामिल हुए।