सदर विधायक सोनू ने मधुबन में डॉली मजदूरों के लिए किया रैन बसेरा की व्यवस्था
गिरिडीहः
गिरिडीह में जैन समाज के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल सम्मेदशिखर मधुबन में यात्रियों को ढोने वाले डॉली मजदूरों को गुरुवार को राहत मिला। सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने डॉली मजदूरों को रात्रि विश्राम के लिए जहां रैन बसेरा उपलब्ध कराते हुए उनके रैन बसेरा का उद्घाटन किया। वहीं पीरटांड बीडिओ से वार्ता कर सदर विधायक सोनू ने पांच रुपए में दाल-भात योजना शुरु करने का भी निर्देश दिया।
इन व्यवस्थाओं को कराने के बाद सदर विधायक सोनू ने डॉली मजदूरों के बीच करीब पांच सौ कंबल का वितरण किया। वैसे सदर विधायक ने स्थानीय मुखिया और पीरटांड बीडिओ से कहा कि रैन बसेरा के रखरखाव की व्यवस्था दोनों अपने स्तर से करें। इसे मजदूरों को कोई परेशानी नहीं होगी। इस दौरान विधायक के सुझाव पर डीसी ने एक अभियंता को मधुबन के रैन बसेरा में भेजा। जहां बिजली-पानी की सारी व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया।