सदर विधायक ने बलथरवा में किया ग्रामीण सड़क योजना का शिलान्यास
- पुराने योजना के अपूर्ण होने पर आरईओ के ठेकेदार पर जमकर बरसे विधायक
- कहा एक साल उक्त स्थल पर ही सड़क योजना को पूरा किए बिना ली नई योजना
गिरिडीह। सदर प्रखंड के बनियाडीह के बलथरवा से चुंगलो भाया खेशमी रोड ग्रामीण सड़क मरम्मतीकरण योजना का बुधवार को सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने शिलान्यास किया। इस दौरान सदर विधायक ने आरईओ के ठेकेदार प्रभाकार पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वो दो करोड़ 60 लाख के नए योजना का काम करेंगे। जबकि इसी के समीप आरईओ का एक योजना अब भी अपूर्ण है और अब ढाई करोड़ के लागत से नए योजना का काम ले चुके है। इस दौरान उन्होंने संवेदक को अपूर्ण योजना को शिघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।
मौके पर विधायक श्री सोनू ने कहा कि लोगांे के आवागमन की सुविधा को देखते हुए वो राज्य सरकार से जिले में सड़क योजना को लाने के प्रयास में जुटे हुए है। अब ऐसे में ठेकेदारों का रवैया सही नहीं रहा तो जनता की उम्मीद टूटेगी ही। कहा कि ग्रामीण इलाकों में सड़क योजना को लाना इतना आसान नहीं है इसके लिए काफी प्रयास करना पड़ता है। फिलहाल नए योजना को अब ठेकेदार बेहतर तरीके से वक्त पर पूरा करे। क्योंकि नई योजना भी काफी महत्पूर्ण है।