LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के खुखरा थाना के एसआई पर बरियारपुर गांव निवासी प्रकाश विश्वकर्मा ने लगाया पीटाई का आरोप

एसआई ने आरोपों से किया इंकार, कहा जज हत्याकांड के इस्तेमाल आॅटो चालक से प्रकाश की हुई बातचीत

चचेरी बहन के हत्याकांड में शामिल होने की बात कह एसआई पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

गिरिडीहः
गिरिडीह के नक्सल प्रभावित खुखरा थाना पुलिस के एसआई नीतिन झा पर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव के निवासी प्रकाश विश्वकर्मा ने खुद के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। एक अगस्त की घटना के बाद दुसरे दिन सोमवार को भुक्तभोगी प्रकाश विश्वकर्मा भाजपा नेता मनोज साहु के पास पहुंचे। और पूरे मामले की जानकारी दिया। इस दौरान भुक्तभोगी प्रकाश की मानें तो एसआई नीतिन झा ने उसे उसकी चचेरी बहन लक्ष्मी कुमारी की हत्या में शामिल होने और चाची के साथ अवैध संबध का आरोप लगाकर एक अगस्त को खुखरा थाना बुलाया। और कई गंभीर मामलों में फंसाने की धमकी देकर पीटाई किया। भुक्तभोगी प्रकाश का यह भी आरोप है कि उसकी चचेरी बहन लक्ष्मी की हत्या के आरोप में गांव का छोटन विश्वकर्मा पहले ही जेल जा चुका है। और हत्या का यह मामला एक साल पहले का है। लिहाजा, वो ना तो आरोपी है और ना ही उसकी चाची से कोई अवैध संबध है। एसआई नीतिन झा पर आरोप लगाते हुए प्रकाश विश्वकर्मा ने कहा कि पहले 31 जूलाई को एसआई ने धनबाद में जज की हत्या के मामले में पूछताछ के लिए उसे खुखरा थाना बुलाया। जहां से उसे पीरटांड थाना ले जाया गया था। जहां चंद घंटे की पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। वहीं दुसरे दिन एक अगस्त को एसआई ने दुबारा उसे खुखरा थाना बुलाया। और उस पर उसकी चचेरी बहन के हत्या में शामिल होने और चाची से अवैध संबध का आरोप लगाकर जमकर पीटाई की। भाजपा नेता के पास अपनी आप-बीती सुनाते हुए और पांव में पीटाई से उभरे दाग दिखाते हुए प्रकाश ने चचेरी बहन के हत्या में शामिल होने से इंकार किया। तो एसआई ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दिया। वहीं दुसरी तरफ भाजपा नेता मनोज साहु ने एसआई नीतिन पर लगे आरोपों को लेकर एसपी से कार्रवाई का मांग किया है।


इधर मामले में जब खुखरा थाना के एसआई नीतिन झा से पूरी जानकारी ली गई। तो एसआई ने कहा कि लक्ष्मी कुमारी हत्याकांड का कोई मामला ही नहीं है। प्रकाश विश्वकर्मा को धनबाद जज हत्याकांड को लेकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था। क्योंकि जिस आॅटो से जज को धक्का मारा गया। उसके चालक के मोबाइल में प्रकाश विश्वकर्मा के मोबाइल का नंबर पाया गया। प्रकाश विश्वकर्मा गुजरात के सुरत से लौटा था। तो संभवत किसी बात को लेकर उस आॅटो चालक लखन सोनार और प्रकाश के बीच कई बार बात हुआ। लिहाजा, इसी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया। मामला हाईप्रोफाईल होने के कारण ही प्रकाश से पूछताछ किया जा रहा है। लेकिन वो थाना आने से इंकार कर रहा है। जबकि पूछताछ थाना में ही किया जा सकता है।

Please follow and like us:
Hide Buttons