बिजली बिल की वसूली को लेकर विद्युत विभाग ने चलाया अभियान
पांच हजार से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के काटे गये कनेक्शन
गिरिडीह। बिजली बिल की वसूली को लेकर विद्युत विभाग गंभीर है। बिल वसूली को लेकर शनिवार को दूसरे दिन भी दो अलग अलग टीमों के द्वारा अभियान चलाया गया। कनीय अभियंता दुर्गेश नंदन सहाय ने वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर शनिवार को जमुआ क्षेत्र के चितरडीह, अरवाटांड, धर्मपुर, पाराखारो, गोविन्दपूरा आदि गांवों में अभियान चलाया। पांच हजार रुपया से अधिक बिल का बकाया रखने वाले दर्जनाधिक उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया। जेई के साथ अन्य विधुतकर्मी अभियान में साथ थे। दूसरी टीम का नेतृत्व विधुतकर्मी रोहित कुमार ने किया। इस दौरान एक दर्जन से अधिक बकायेदारों की बिजली काटी गई।
जेई श्री सहाय ने बताया कि जमुआ सबडिविजन में बिजली वसूली अभियान सहायक विधुत अभियंता के आदेश पर चलाया गया। इससे पहले शुक्रवार को प्रखंड के भुपतडीह और द्वारपहरी के दर्जनाधिक वैसे विधुत उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई थी जिसका बिल बीते कई माह से जमा नही किया गया था। उन्होंने बताया कि सहायक विधुत अभियंता के द्वारा बिजली बिल वसूली के लिए जमुआ में दो टीम बनाये गए है। एक टीम द्वारा शुक्रवार को चिलगा फीडर में बकाया अधिक रहने के कारण झलकडीहा, पराँचीडीह, चितपहरी,नेयाडीह, ओर सिमराटांड फीडर के भुपतडीह का लाइन बन्द कर दिया गया है। इस दौरन बिजलीकर्मी सरफराज आलम, रोहित वर्मा, के राणा, मो जहांगीर, ऊर्जा मित्र परमेश्वर कुमार, सुरेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।