तिसरी पुलिस ने चलाया ट्रैफिक जागरूकता अभियान
- यम के स्वरूप में ट्रैफिक नियम का पालन नही करने वालों को दी चेतावनी
गिरिडीह। तिसरी पुलिस प्रशासन के द्वारा बीडीओ बिनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में तिसरी चौक पर ट्रैफिक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान दर्जनों बाइक, चार पहिया वाहनों को फूल का माला पहना कर व गुलाब फूल देकर ट्रैफिक नियमों का पालन करने के साथ बाइक चालक को हेलमेट पहनने की अपील की गई। तिसरी चौक के चौराहे पर बिना हेलमेट पहने बाइक, स्कूटी चालक, क्षमता से अधिक सवारी बाइक चालक को यमराज के रूप में व्यक्ति ने रोक कर कंधा में गदा डालकर हेलमेट पहनने को कहा नही तो यम है हम ले जायेंगे साथ हम कहकर ओपचारिक चेतावनी दी।
विदित हो कि तिसरी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, एसआई अभिषेक परिहार, तिसरी मुखिया किशोरी साव सहित कई पुलिस पदाधिकारी और जवान के साथ यमराज ने ट्रैफिक अभियान चलाया। बीडीओ बिनोद कुमार सिंह, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चौक पर स्थानीय गण्यमान्य लोग, क्षमता से अधिक बाइक सवार सहित कई लोगो को गुलाब फूल और माला पहना कर आगे से बिना हेलमेट के वाहन बाइक नही चलाने का आग्रह किया।
मौके पर बीडीओ बिनोद सिंह ने कहा कि ट्रेफिक जागरूकता अभियान लगातार चलाया जाएगा। इसके बाद भी बिना हेलमेट का बाइक चलाते, बाइक चलाने समय फोन करते, क्षमता से अधिक सवारी बाइक चालक और मालिक पर जुर्माना लिया जाएगा।