LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

डोमचांच प्रमुख ने दिया कोविड मरीजों को खाद्य सामग्री का पैकेट

कोडरमा। कोरोना महामारी से लड़ने के लिए एक ओर जहां सरकार और प्रशासन पूरी सिदत से लगी हुई है वहीं कई सामाजिक लोग भी इस महामारी से आमलोगों व मरीजों को राहत दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी के तहत शुक्रवार को डोमचांच प्रमुख सत्यनारायण यादव ने माइनिंग कॉलेज में बने सरकारी कोविड होस्पिटल में इलाजरत मरीजों के लिए दैनिक उपयोग की वस्तु समेत भोजन के करीब 25 पैकेट एसडीएम मनीष कुमार को सौंपा। वहीं एसडीएम के साथ अस्पताल जाकर मरीजों को भोजन के पैकेट के साथ साथ अन्य दैनिक उपयोग की वस्तु कंघी, टूथ ब्रश, तेल इत्यादि इलाजरत मरीजों को दिया। इससे पहले भी प्रखंड प्रमुख कोविड मरीजों के लिये 40 भाप मशीन, बड़ा आरओ कैंट एवं 100 फूड पैकेट जिसमें सत्तू, गुड, बिस्किट, ड्राई फ्रूट, नींबू, साबुन इत्यादि दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में आगे भी वो जिला प्रशासन को हरसंभव मदद करते रहेंगे। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने उनके इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि कोविड आपदा के समय मदद को आगे आने वाले हर हाथ का वो स्वागत करते हैं। मौके पर जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर ए बी प्रसाद भी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons