प्रधानमंत्री ने दिया एफपीओ के नाम संदेश
- जमुआ व देवरी के किसान ने उठाया लाभ
- पीएम ने एफपीओ के किसानों से कहा प्राकृतिक खेती पर दें जोर
गिरिडीह। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को देश भर में बने एफपीओ के किसानों को संबोधित किया। पीएम का एफपीओ के नाम संदेश को जमुआ और देवरी प्रखंड में नाबार्ड और आइडिया संस्था द्वारा गठित एफपीओ से जुड़े किसानों ने भी सुना। प्रधानमंत्री ने कहा कि एफपीओ से किसानों की आमदनी बढ़ेगी। एफपीओ के माध्यम से किसान अब व्यापार करेंगे। सरकार एफपीओ के माध्यम से देश के किसानों को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है।
विदित हो कि पीएम के आह्वान पर देशभर में दस हजार एफपीओ का गठन किया गया है। एफपीओ से जुड़े करोड़ों किसानों को आगे बढ़ाने के लिए नाबार्ड, ईनाम, कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि क्षेत्र में कार्य करने वाले कई संस्थान कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने सभी किसानों को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि किसान प्राकृतिक खेती पर जोर दें। उन्होंने एफपीओ से उत्पादन, इनपुट, प्रोसेसिंग यूनिट से लेकर मार्केटिंग तक की विस्तार से जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने एफपीओ को प्राकृतिक खेती और रासायनिक खेती में अंतर और उससे लाभ की जानकारी दी।
पीएम के संबोधन को सुनने के लिए जमुआ प्रखंड में जमुआ एफपीओ, केन्दुआ एफपीओ, सटीक एफपीओ और पर्णहरित एफपीओ तथा देवरी प्रखंड में जमडीहा एफपीओ ने खास व्यवस्था की थी। लैपटॉप के माध्यम से सैकड़ों किसानों ने पीएम के संदेश को सुना और देशभर में एफपीओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और लाभ उठाया ।
मौके पर जमुआ एफपीओ के डायरेक्टर दीपक कुमार, जमडीहा एफपीओ के महेंद्र शर्मा, सटीक एफपीओ के लक्षण महतो, केन्दुआ एफपीओ के पवन कुमार वर्मा, पर्णहरित एफपीओ के सुरेश वर्मा सहित अन्य किसान मौजूद थे।