देवघर में पीएम मोदी के रोड शो में हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के गुंजे नारे
- बाबाधाम मंदिर में जलाभिषेक कर की महादेव की पूजा अर्चना
- शॉर्टकट राजनीति करने वालों से सावधान रहने की जरूरत: पीएम
देवघर/गिरिडीह। देवघर एयरपोर्ट में झारखंड को 16835 करोड़ रुपये के विकास योजनाओं का सौगात देने के बाद प्रधानमंत्री मोदी बाबा वैद्यनाथ धाम मंदिर के लिए निकले। एयरपोर्ट से बाबाधाम की दूरी करीब 12 किमी है और इस दौरान रोड शो के माध्यम से प्रधानमंत्री आपार जनसमूह का आभार करते हुए बाबा मंदिर पहुंचे। रोड शो में कई स्थानों पर पीएम मोदी अपने वाहन से बाहर निकलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। रोड शो के दौरान एयरपोर्ट से लेकर बाबा मंदिर तक सड़क के दोनों ओर लोगों की भारी भीड़ नजर आयी। लोग अपने हाथों में फूल और तिरंगा लिये हुए थे और रास्ते भर में फूलों की वर्षा कर प्रधानमंत्री का स्वागत कर रहें थे। कई स्थानों पर बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्त्ता एक ही रंग की साड़ी पहन कर प्रधानमंत्री के स्वागत में जुटी थीं। इस दौरान लोग हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के नारे भी लगा रहे थे।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मंदिर पहुंचकर बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने महादेव का जलाभिषेक भी किया। पूजा के बाद देवघर कॉलेज ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए देश के लोगों को शॉर्टकट की राजनीति करने वालों से सावधान किया। पीएम मोदी ने मुफ्त बिजली-मुफ्त बस सफर जैसे वादों से लोगों को सावधान करते हुए कहा कि इस तरह के वादे एक दिन जनता को ही कंगाल करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शॉर्टकट करने वालों का शॉर्ट सर्किट होना तय है। शॉर्टकट की राजनीति को देश के लिए चुनौती बताते हुए कहा, बहुत आसान होता है लोकलुभावन वादे करके लोगों से वोट बटोर लेना। शॉर्टकट अपनाने वालों को ने तो मेहनत करनी पड़ती है, और न ही उन्हें दूरगामी परिणामों के बारे में सोचना पड़ता है। कहा कि भारत में हमें ऐसी राजनीति से दूर रहना है। यदि हमें भारत को नई ऊंचाई पर जाना है तो परिश्रम की परिकाष्ठा लिखनी होगी।

सभा को केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश सहित अन्य भाजपाईयों ने संबोधित किया।