LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल की जानकारी देनेे गिरिडीह पहुंचेंगे कई राष्ट्रीय स्तर के नेता

  • भाजपाईयों ने बैठक कर महा जनसंपर्क अभियान को लेकर तैयार किया रोडमेप

गिरिडीह। केन्द्र की मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल से अवगत कराने के उद्देश्य से भाजपा द्वारा 30 मई से शुरू किए गए महा जनसंपर्क अभियान को ओर भी गति देने के लिए भाजपाईयों के द्वारा रोडमेप तैयार किया गया है। गुरुवार को धरियाडीह स्थित सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव के आवासीय कार्यालय में भाजपाईयों की एक बैठक हुई। जिसमें जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, पूर्व सदर विधायक निर्भय शाहाबादी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साहू, चुन्नुकांत, जिला महामंत्री संदीप डंगाईच, सुभाष चंद्र सिन्हा, किसान मोर्चा के दिलीप बर्मा, नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा, श्याम गुप्ता, ज्योति शर्मा सहित कई भाजपाई शामिल हुए।

बैठक के दौरान मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने के अवसर पर 30 मई से 30 जून तक होने वाले महा जनसंपर्क अभियान को लेकर आयोजित कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। इस दौरान बताया कि कोडरमा और गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में कई तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे। साथ ही जिसमें दो बड़ी जनसभा का भी आयोजन किया जायेगा।

बैठक के दौरान भाजपाईयों ने बताया कि जनसभा में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया समेत कई वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे। बताया गया कि महा जनसंपर्क अभियान के तहत केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। कहा कि सेवा सुशासन के 9 साल के दरमियान देश ने काफी प्रगति किया है और मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास की ओर अग्रसर हो रहा है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons