LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

प्रेरणा शाखा के लघु मेले में जल संचयन व पौध रोपण की ली गई शपथ

  • जल संचयन करना लोगों का नैतिक कर्तव्य: शालिनी
  • लगाये गये कई प्रकार के स्टाॅल

कोडरमा। मारवाड़ी युवा मंच की इकाई झुमरी तलैया प्रेरणा शाखा के तत्वधान में रविवार को शिव वाटिका में जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जीप प्रधान शालिनी गुप्ता शामिल हुई और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लघु मेला में ज्वेलरी साड़ी सूट कुर्ती पर्स खाने-पीने के विभिन्न तरह के सामानों की बिक्री के स्टाल लगाए गए थे। वहीं शिव वाटिका के प्रबंधक सुजीत लोहनी ने खाने-पीने का स्टॉल लगाया।

मायुमं और प्रेरणा सेवा के क्षेत्र में कर रही है कार्य

मौके पर उन्होंने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच एवं प्रेरणा शाखा सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही है। महिला सशक्तिकरण के तहत प्रेरणा शाखा ने हाल में ही दो बच्चियों का जन्म उत्सव मनाया जो कि एक नया आयाम शुरू हुआ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को भी गति दी जा रही है। वहीं जल संरक्षण एवं पर्यावरण के क्षेत्र में बीड़ा उठाने का जो निर्णय लिया है वह अपने आप में महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने लोगो से अपील किया कि अपने अपने घरों में स्वच्छता व वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण करने के लिए अभियान चलाएं। पूरे राज्य में लगातार जल संकट विकराल रूप लेता जा रहा है। भूभाग में जलस्तर तेजी से नीचे जाने के मामले और गंभीर होते जा रहे हैं।

इस अवसर पर पर्यावरण संतुलन एवं जल संरक्षण को लेकर शपथ दिलवाते हुए कहा कि मै अपने घर व बाहर पानी का ठीक तरह से सदुपयोग करूंगा और उसे व्यर्थ नहीं जाने दूंगा। मैं व्यर्थ पानी को बाग बगीचा वह जमीन में उसको डालने का हर संभव प्रयास करूंगा। मैं अपने जीवन काल में कम से कम 10 पौधे लगाऊंगा एवं उनका संरक्षण करूंगा। कहकर उपस्थित लोगो को शपथ दिलवाई।

नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में कर रही है कार्य

मौके पर अध्यक्ष काजल गुप्ता सचिव ममता बंसल कार्यक्रम संरक्षक रीना खेतान ने कहा कि नारी सशक्तिकरण के तहत प्रेरणा शाखा कार्य कर रही है। आधी आबादी को नमन होकर अपनी कला संस्कृति को बिखेर रही है। जीवन को संवारने और स्वरोजगार से जोड़ कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगी है। कोविड महामारी के समय भी कई कार्य किए हैं। इसके तहत जरूरतमंदों के बीच भोजन उपलब्ध कराने वस्त्र वितरण सहित कई कार्यक्रम चलाए हैं। उन्होंने कहा कि आवश्यकता अविष्कार की जननी है और यह महज कहावत नहीं है हकीकत भी है। समन्वय सहभागिता और सहयोग से सफलता के कीर्तिमान गढ़ रही है।

मौके पर थे उपस्थित

मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष संदीप हिसरिया, सचिव उमंग अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष रितेश दुग्गड, संस्थापक अध्यक्ष हिमांशु केडिया, संयोजक अरविंद चैधरी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संयोजक प्रदीप हिसारिया तथा प्रदीप केडिया, मनोज केडिया, प्रदीप बंसल तथा इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष रंजीता सेठ को बुके देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंच संचालन श्रेया केडिया ने किया।
मौके पर ममता नरेड़ी, अंकिता भोजगड़िया, शालू सेठ, पूनम सिंह, सरिता विजय, अंकित सेठ, श्वेता गुटगुटिया, मीनाक्षी गुप्ता, ज्योति शेखावत, खुशबू केडिया, श्वेता अग्रवाल, प्रीति केडिया,निशा केडिया, रश्मि केडिया, प्रीति पच्चीसिया, वंदना अग्रवाल, दीपा गुप्ता, मीनाक्षी अग्रवाल, प्रेम देवी संजीव खेतान, वंदना अग्रवाल, अनीता खेतान, महावीर खेतान, विपुल चैधरी, अमित बंसल, संजय गुप्ता, गौरव जैन, सिद्धार्थ जैन, अंकित जैन आदि उपस्थित हुए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons