कोरोना काल में पर्यावरण दिवस पर गिरिडीह में बैंक प्रबंधकों के साथ समाजिक संस्थाओं ने किया वृक्षारोपण
गिरिडीहः
कोरोना काल में विश्व पर्यावरण दिवस पर गिरिडीह में शनिवार को वृक्षारोपण के प्रति लोगों में उत्साह दिखा। युवाओं से लेकर युवतियां और महिलाओं समेत समाजिक संस्थाओं की और से वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रिए कार्यालय प्रबंधन की और से मातृत्व शिशु स्वास्थ इकाई, चिल्ड्रैन पार्क, रेडक्राॅस भवन, महेशलुंडी एसबीआई शाखा के अलावे एसबीआई के कई शाखा कार्यालय में वृक्षारोपण किया गया।
रीजनल प्रबंधक राजीव वर्मा के नेत्तृव में बैंक की शाखा प्रबंधक सुनैना प्रसाद, दीपेश गोस्वामी और हर्षित आनंद ने जामुन, आम, अमरुद, केला समेत कई फलदार वृक्ष लगाएं। हालांकि बैंक अधिकारियों ने मौके पर कई शाखा कार्यालयों में करम के पेड़ भी लगाएं। जबकि मारवाड़ी युवा मंच की और से शहर के कुटिया गली रोड में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।
इस दौरान युवा मंच के सतीश केडिया, नीलकमल भरतिया, दीपक शर्मा, मुकेश जालान समेत कई सदस्यों ने फलदार वृक्ष लगाएं। कुटिया गली रोड स्थित मंदिर परिसर में हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान सदस्यों ने जामुन, आम, अमरुद समेत सागवान और शीशम के भी पेड़ लगाया।