LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

मनरेगा योजना के भौतिक जांच को तिसरी पहुंचे अधिकारी

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में संचालित मनरेगा योजना 2021 के भौतिक जांच के लिए शुक्रवार को उपायुक्त द्वारा गठित टीम क्षेत्र में पहुंची। इस दौरान पांच अलग अलग टीमों ने प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में जाकर कूप, मिट्टी मोरम सड़क, तालाब, डोभा आदि की जांच की। पहली टीम डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार व सहायक अभियंता नरेश कुमार, दुसरी टीम जिला पंचायत राज पदाधिकारी शिव शंकर सिंह व सहायक अभियंता संतोष कुमार, तीसरी टीम बीडीओ इंद्र लाल ओहदर व सहायक अभियंता नवल किशोर हांसदा सहित पांच टीमों ने मनरेगा योजना की जांच की। जिला पंचायत राज पदाधिकारी शिव शंकर सिंह ने अपने सहयोगी के साथ तिसरी व बरवाडीह पंचायत की मनरेगा योजना का जांच की। सबसे पहले तिसरी के अबरखा गांव में एक कूप व मिट्टी मोरम सड़क की निरीक्षण किया इसके पश्चात बरवाडीह चले गए। डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार अपने सहयोगी के साथ खिजुरी पंचायत, बीडीओ इंद्र लाल ओहदर अपने सहयोगी के साथ सिंघो पंचायत में मनरेगा की जांच की गई। प्रखंड के सभी पंचायत में मनरेगा योजना की जांच सही सही मिला कोई गडबड़ी नही पाया गया। इसके पश्चात सभी जांच टीम वापस लौट गए। जांच के दौरान तिसरी बीडीओ सुनील प्रकाश, एई राजीव यादव सहित पंचायत के मुखिया व पंचायत सेवक मौजूद थे। जानकारी के अनुसार प्रत्येक पंचायत में पंद्रह पंद्रह योजना का भौतिक जांच करने का आदेश उपायुक्त ने दिया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons