LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

फैक्ट्रियों में लगातार हो रहा है हादसा, प्रशासन सख्ती बरते

  • सरकार दें मृतक और मजदूर को उचित मुवावजा: माले

गिरिडीह। सर्वमंगला कूट फैक्टरी मोहनपुर में अचानक दीवार गिर जाने के कारण तीन मजदूरों की मौत और कई मजदूरों की गंभीर स्थिति पर माले ने शोक व्यक्त किया है। माले नेता रोजेश यादव व राजेश सिन्हा ने कहा कि गिरिडीह औद्योगिक इकाईयों में हादसा होना आम बात हो गई है, ऐसे में सरकार को चाहिए की मृतकों को सरकार की ओर से भी मुआवजा दिया जाये। कहा कि जबतक फैक्टरी मालिको के ऊपर प्रशासन शिकंजा नहीं कसेगी और मुकदमा नहीं करेगी तब तक लगातार ऐसा हादसा होते रहेगा।

कहा कि वेलोग बाहर है, बावजूद माले के सोनु रवानी और मो मज़बूल के नेतृत्व में कई माले के साथी घटना स्थल पर पहुँचकर मजदूरों के साथ खेड़े है। साथ ही साथ मजदूर संगठन समिति के साथी भी लगातार मौजुद रहे यह अच्छी खबर है कि उनपर जो प्रतिबंध लगाया गया था वह भी हटा है इससे मजदूरों की आवाज उठाने में काफी मदद होगी ज्ञात हो पदले भी माले और मजदूर संगठन मजदूर के लिए हमेशा आंदोलन करते रहते है। कहा कि मजदूरों को उचित मुवावजा नहीं मिला तो माले चरणबद्ध आंदोलन करेगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons