LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

महंगाई और पेट्रोल डीजन की मुल्य वृद्धि के खिलाफ माकपा का प्रदर्शन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फुंका पुतला

कोडरमा। पेट्रोल डीजल की कीमत में हो रही लगातार वृद्धि और महंगाई के खिलाफ सीपीआईएम की राज्यव्यपी और वामदलों की देशव्यापी आह्वान पर जारी विरोध पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को माकपा ने डोमचांच के रायडीह में आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान माकपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फुंका और नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन के दौरान सीपीएम के राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय पासवान ने कहा कि मोदी सरकार के सात वर्षों के कार्यकाल में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार जारी है। भाजपा सरकार सबसे ज्यादा एक्साइज ड्यूटी वसूल रही है, जिससे बेतहाशा किमतें बढ़ रही है। महंगाई के कारण रोज खाने पकाने के सामानों की बढ़ रही कीमतों के कारण आम आदमी व मध्यम वर्ग की कमर टूट गई है। जीवन रक्षक दवाइयों के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं, जिसके कारण गरीब अपना इलाज तक नहीं करा पा रहा है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का बढ़ाया जाए दायरा

सीपीएम के जिला सचिव असीम सरकार ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण विगत एक वर्ष में करोड़ों लोगों ने अपनी नौकरी गंवाई है। सरकार के संरक्षण में कालाबाजारी और जमाखोरी को बढ़ावा मिल रहा है। भाजपा सरकार की नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था में गहरी मंदी, सरपट दौड़ती बेरोजगारी, क्रय शक्ति का गिरना और भूख से हो रही मौत लगातर बढ़ रहे हैं। ऐसे में सीपीआईएम और वाम दलों की मांग है कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए आयकर के बाहर के परिवारों के खाते में 75 सौ रूपए प्रति माह छह महीने तक दे। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का दायरा बढ़ाते हुए प्रति सदस्य 10 किलो अनाज के साथ दाल, खाद्य तेल, चीनी, मसाले, चायपत्ती आदि के साथ भोजन किट उपल्ब्ध कराई जाए। जिला कमिटी सदस्य प्रमेश्वर यादव ने कहा कि मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ और जनहित की मांगों को लेकर 30 जून तक गांव गांव अभियान चलाया जाएगा। प्रदर्शन में अजय स्वर्णकार, मुकेश यादव, अनिल यादव, राजेन्द्र स्वर्णकार, रामसागर यादव, चंदन यादव, सहदेव यादव, कैलाश यादव, बद्री यादव, संतोष यादव, इंद्रदेव यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Hide Buttons