LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गांवा के अमतरी पंचायत में आदिवासी समुदाय के लोगों ने किया जनसभा का आयोजन

  • आस पास के कई गांव के लोग हुए शामिल, निकाली रैली

गिरिडीह। गावां प्रखंड अंतर्गत अमतरी पंचायत के लोढ़िया टांड़ में शुक्रवार को आदिवासी समाज के लोगों ने एक जनसभा का आयोजन किया। जनसभा के पहले लोढ़िया टांड़, हरदिया, ककड़ियार, हरदिया, राजोखार गांव के आदिवासी समुदाय के लोगों ने रैली भी निकाली। जन सभा में झारखंड जंगल बचाव आंदोलन के रामगढ़ जिला प्रभारी ओम प्रकाश मांझी व ग्राम सभा मंच के हीरालाल मुर्मू मुख्य रूप से शामिल हुए। वहीं जनसभा की अध्यक्षता देवान मरांडी ने किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए ओम प्रकाश मांझी ने कहा कि गावां व तिसरी में आदिवासी बच्चों का स्थानीय, आय व जातीय प्रमाण पत्र विगत चार सालों से नहीं बना है, जिससे आदिवासी बच्चे किसी प्रकार का फार्म नहीं भर पा रहे है। ऐसे में उनका भविष्य अंधकारमय हो गया है। इस दौरान उन्होंने झारखंड सरकार से वन अधिकार कानून 2006 के मुख्य प्रावधान व अधिकार को लागू करने की मांग की। कहा कि आदिवासी समुदाय के लोग अपनी जीविकापार्जंन के लिए वन भूमि पर खेती कर हैं तो वन विभाग के लोग छीन रहे हैं।

सभा में मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र राजवंशी, पंचायत समिति प्रतिनिधि मेवालाल, सीवन मुर्मू, डेगन हांसदा, मोहन मरांडी, बंधन हांसदा, चेतन मरांडी, चारो हांसदा, ढेना हांसदा समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons